PM Modi Gifts Auction : आम लोगों के लिए अच्छी खबर है। अब आप भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश-विदेश में मिले तोहफों को अपने घर ले जा सकते हैं यानी उसके मालिक बन सकते हैं। दअरसल 2 अक्टूबर यानी गांधी जयंती के दिन से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश-विदेश में मिले तोहफों की जारी नीलामी हो रही है। ये निलामी 31 अक्टूबर को समाप्त होगी। इस निलामी में पीएम मोदी को मिले पेंटिंग्स, स्मृति चिह्न, शॉल समेत 912 गिफ्ट्स शामिल हैं। नीलामी शामिल वस्तुओं की कीमत 100 रुपये से लेकर 64 लाख रुपये तक तय की गई है।
संस्कृति मंत्रालय (Ministry of Culture) की ओर से प्रधानमंत्री मोदी के मिले गिफ्ट की निलामी की जा रही है। मिनिस्ट्री ऑफ कल्चर के मुताबिक 2 अक्टूबर से ई-नीलामी या E-Auction जारी है। ई-नीलामी यानी E-Auction में शामिल होकर आप भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश-दुनिया में विभिन्न मौकों पर मिल गिफ्ट्स को खरीद सकते हैं।
यहां लॉग-इन करने के बाद आपको अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा।
रजिस्ट्रेशन के बाद यहां आप प्रधानमंत्री मोदी के गिफ्ट्स को खरीदकर अपने घर ला सकते हैं।
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अक्सर विदेश दौरों के दौरान मित्र देशों की ओर से बहुमूल्य उपहार मिलता है। अमूमन प्रधानमंत्री को ये गिफ्ट्स विदेश दौरे दौरान या फिर की विदेशी मेहमानों के भारत दौरे के समय मिलते हैं।
यह भी पढ़ें- 7th Pay Commission DA Hike : केंद्रीय कर्मचारियों के लिए गुड न्यूज, दिवाली से पहले होगी खुशियों की बारिश!
वहीं प्रधानमंत्री मोदी इन गिफ्ट और उपहारों की हर साल नीलामी करवाते हैं और इनसे मिलने वाले पैसों को जन कल्याणकारी कार्यों में लगाते हैं। आपको बता दें कि ये प्रधानमंत्री के गिफ्ट्स की नीलामी का 5वां संस्करण। इस बार के ई-नीलामी में विभिन्न मौकों पर प्रधानमंत्री मोदी को मिले 900 से अधिक उपहारों और स्मृति चिह्नों को शामिल किया गया है।
यह भी पढ़ें- PM Ujjwala Yojana : देश के करीब 10 करोड़ महिलाओं को मोदी सरकार का तोहफा, LPG पर 100 की बढ़ी सब्सिडी
गौरतलब है कि अब तक कुल चार बार पीएम मोदी को मिले उपहारों की ई-नीलामी हो चुकी है। पिछले चार ई-नीलामी में 7,000 से अधिक वस्तुओं को रखा गया था। वहीं इस बार इस निलामी में प्रधानमंत्री 912 उपहारों को शामिल किया गया है।
और पढ़िए – बिजनेस से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें