TrendingMakar SankrantiiranTrump

---विज्ञापन---

PM Kisan Yojana 22nd Installment: इन क‍िसानों के खाते में नहीं आएगी 22वीं क‍िस्‍त, जानें

योग्‍य क‍िसानों को हर साल 6000 रुपये की सहायता राश‍ि दी जाती है. यह राश‍ि क‍िसानों को तीन क‍िस्‍तों में म‍िलती है. इस साल की पहली क‍िस्‍त कब आएगी और क‍िन क‍िसानों को इस योजना का लाभ नहीं म‍िलेगा, यहां जानें

पीएम क‍िसान योजना की 22वीं क‍िस्‍त फरवरी में आएगी

PM Kisan Yojana 22nd Installment Date: पीएम किसान सम्मान निधि योजना (Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojana) की 22वीं किस्त (22nd instalment) को लेकर किसान भाई बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. अभी तक सरकार ने इसकी कोई आधिकारिक तारीख घोषित नहीं की है, लेकिन पिछले रिकॉर्ड्स और मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 22वीं किस्त फरवरी के दूसरे सप्ताह या मार्च 2026 के बीच जारी हो सकती है.

बता दें क‍ि 21वीं किस्त 19 नवंबर 2025 को जारी की गई थी, इसलिए अगली किस्त 4 महीने के अंतराल पर फरवरी-मार्च में आने की पूरी संभावना है.

---विज्ञापन---

सोने के दाम में उछाल, चांदी ने बनाया नया र‍िकॉर्ड; जानें आज का भाव

---विज्ञापन---

किन किसानों को नहीं मिलेगा लाभ?

सरकार ने अब नियमों को काफी सख्त कर दिया है. अगर आपने नीचे दिए गए काम पूरे नहीं किए हैं, तो आपकी 2000 रुपये की किस्त अटक सकती है:

1. e-KYC न होना: जिन किसानों ने अब तक अपनी ई-केवाईसी (e-KYC) पूरी नहीं की है, उन्हें अगली किस्त नहीं मिलेगी. इसे आप पीएम किसान पोर्टल पर जाकर या नजदीकी CSC केंद्र से करवा सकते हैं.

2. भू-सत्यापन (Land Verification): अगर आपकी जमीन का भौतिक सत्यापन नहीं हुआ है, तो आपका नाम लाभार्थी सूची से कट सकता है.

3. आधार सीडिंग (Aadhaar Seeding): आपका बैंक खाता आधार से लिंक होना अनिवार्य है. साथ ही, खाते में DBT (Direct Benefit Transfer) चालू होना चाहिए.

4. नया नियम - फार्मर आईडी (Farmer ID): 2026 से सरकार ने 'यूनिक फार्मर आईडी' को अनिवार्य कर दिया है. जिन किसानों की यह डिजिटल आईडी नहीं बनी होगी, उनकी किस्त रोकी जा सकती है.

5. अपात्र किसान (Exclusion Criteria): अगर परिवार का कोई सदस्य इनकम टैक्स भरता है. अगर किसान या उसके परिवार का कोई सदस्य सरकारी नौकरी में है या रिटायर्ड पेंशनभोगी है (10,000 रुपये से अधिक पेंशन). संवैधानिक पद पर रहने वाले लोग या डॉक्टर, इंजीनियर जैसे पेशेवर लोग.

अपना स्टेटस कैसे चेक करें?

आप यह देखने के लिए कि आपका नाम अगली किस्त की लिस्ट में है या नहीं, इन स्टेप्स को फॉलो करें:

आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.

'Know Your Status' पर क्लिक करें.

अपना रजिस्ट्रेशन नंबर या मोबाइल नंबर डालकर ओटीपी दर्ज करें.

यहां चेक करें कि e-KYC, Land Seeding और Aadhaar Bank Account Seeding के आगे 'Yes' लिखा है या नहीं.


Topics:

---विज्ञापन---