पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM-Kisan) की 22वीं किस्त (संभावित फरवरी 2026) का लाभ पाने के लिए e-KYC कराना अनिवार्य है. यदि आपका मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक है, तो आप घर बैठे OTP के जरिए इसे चुटकियों में पूरा कर सकते हैं. OTP के जरिए e-KYC पूरी करने का स्टेप-बाय-स्टेप तरीका यहां दिया गया है:
---विज्ञापन---
OTP के जरिए e-KYC ऐसे करें
- आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं: सबसे पहले अपने मोबाइल या कंप्यूटर के ब्राउजर में https://pmkisan.gov.in/ टाइप करें.
- e-KYC विकल्प चुनें: होमपेज पर 'Farmers Corner' सेक्शन में सबसे ऊपर दिए गए 'e-KYC' बटन पर क्लिक करें.
- आधार नंबर दर्ज करें: अपना 12 अंकों का आधार नंबर डालें और 'Search' बटन पर टैप करें.
- मोबाइल नंबर डालें: अब आपसे आधार से लिंक मोबाइल नंबर मांगा जाएगा. नंबर दर्ज करें और 'Get Mobile OTP' पर क्लिक करें.
- पहला OTP (Mobile): आपके फोन पर 4 अंकों का एक ओटीपी आएगा. इसे बॉक्स में भरकर 'Submit OTP' करें.
- दूसरा OTP (Aadhaar): इसके बाद 'Get Aadhaar OTP' पर क्लिक करें. अब आधार कार्ड की तरफ से 6 अंकों का ओटीपी आपके रजिस्टर्ड नंबर पर आएगा.
- फाइनल सबमिट: 6 अंकों का ओटीपी दर्ज करें और 'Submit For Auth' पर क्लिक करें.
अगर आपकी प्रक्रिया सफल रहती है, तो स्क्रीन पर "e-KYC is Successfully Submitted" लिखा आ जाएगा.
---विज्ञापन---
अगर OTP न आए:
अगर सर्वर की समस्या के कारण ओटीपी नहीं आ रहा है, तो आप सुबह जल्दी या देर रात प्रयास करें.
1050 रुपये सस्ता हो गया सोना, चांदी की कीमत 6500 रुपये बढ़ी
वैकल्पिक तरीका (Face Auth):
यदि आधार से मोबाइल लिंक नहीं है, तो आप PM-Kisan Mobile App डाउनलोड करके 'Face Authentication' (चेहरा दिखाकर) के जरिए भी केवाईसी कर सकते हैं.
ऑफलाइन तरीका:
अगर ऑनलाइन नहीं हो पा रहा है, तो नजदीकी CSC (Common Service Center) जाकर बायोमेट्रिक (अंगूठे के निशान) के जरिए 15-25 रुपये की फीस देकर इसे करवा सकते हैं.
वैलिड फार्मर आईडी:
जनवरी 2026 के अपडेट के अनुसार, अब अगली किस्तों के लिए केवल e-KYC ही नहीं, बल्कि Farmer ID होना भी जरूरी होगा. इसलिए e-KYC के साथ फार्मर आईडी भी जरूर बनवा लें.