Petrol Diesel Price Today: पिछले कुछ वक्त से कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट देखने को मिल रही थी, लेकिन अब एक बार फिर से इसका भाव 75 डॉलर के पार पहुंच गया है, जिससे पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कटौती की उम्मीदों को तगड़ा झटका लगा है। बता दें कि ब्रेंट क्रूड की कीमत में 2.71 परसेंट की बढ़ोतरी हुई है और यह 75.08 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया है, जबकि WTI में मामूली गिरावट के साथ 71.42 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया है।
हाल ही में कच्चे तेल की कीमत 70 डॉलर के करीब पहुंचने पर कहा जा रहा था कि पेट्रोल-डीजल में करीब 5 रुपये की कटौती हो सकती है, लेकिन कीमतों में स्टेबिलिटी न होने की वजह से पेट्रोलियम कंपनियां अभी कोई बदलाव नहीं कर रही हैं। चलिए जानें आज मुख्य शहरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें...
मुख्य शहरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें
दिल्ली में आज पेट्रोल की कीमत 94.77 रुपये प्रति लीटर है। जबकि डीजल का भाव 87.67 रुपये है।
मुंबई में आज पेट्रोल की कीमत 103.44 रुपये प्रति लीटर है। जबकि डीजल का भाव 89.97 रुपये है।
भारत के अलग-अलग राज्यों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें