Trending26 JanuaryRepublic DayT20 World Cup 2026Donald Trump

---विज्ञापन---

पेट्रोल-डीजल की कीमत में कितना बदलाव? जानें देश के बड़े शहरों में क्या हैं रेट

देश में रोज पेट्रोल-डीजल की नई कीमत जारी की जाती है। 5 मई को देशभर के कई बड़े शहरों में पेट्रोल-डीजल की कीमत में बदलाव नहीं हुआ है। अगर आप घर से निकल रहे हैं, तो पहले दिल्ली-मुंबई समेत बड़े शहरों में पेट्रोल-डीजल की कीमत देख लें।

5 मार्च 2025 को पेट्रोल और डीजल की कीमतें जारी कर दी गई हैं। लंबे समय से तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कुछ खास बदलाव नहीं किया है। रोज आम आदमी नए रेट देखता है कि शायद आज राहत मिलेगी, लेकिन आज भी कोई राहत नहीं दी गई है। पिछली बार मार्च 2024 में ही पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कमी देखी गई थी, उसके बाद से कोई बदलाव नहीं हुआ है। उस समय 2 रुपए प्रति लीटर पेट्रोल और 2 रुपए प्रति लीटर डीजल कम हुआ था। जानिए आज बड़े शहरों में पेट्रोल-डीजल की क्या कीमत है?

किस शहर में कितना रेट?

दिल्ली में आज पेट्रोल, 94.77 रुपए प्रति लीटर और डीजल का रेट 87.67 रुपए प्रति लीटर है। मुंबई (महाराष्ट्र) में आज पेट्रोल 103.50 रुपए प्रति लीटर और डीजल का रेट 90.03 रुपए प्रति लीटर में खरीद सकते हैं। कोलकाता में आज पेट्रोल का रेट 105.01 रुपए प्रति लीटर है, वहीं, डीजल का रेट 91.82 रुपए प्रति लीटर में मिल रहा है। चेन्नई में आज पेट्रोल 100.80 रुपए प्रति लीटर में बिक रहा है। वहीं, डीजल का रेट 92.39 रुपए प्रति लीटर पर स्थिर है। ये भी पढ़ें: Public Holiday: 12 मई को बंद रहेंगे स्कूल, कॉलेज, दफ्तर और बैंक! जानें आपके शहर में सार्वजनिक छुट्टी है या नहीं? नोएडा वाले आज पेट्रोल 94.87 रुपए प्रति लीटर में खरीद सकते हैं। जबकि, डीजल 88.01 रुपए प्रति लीटर में खरीदा जा सकता है। गुरुग्राम में आज पेट्रोल 95.07 रुपए प्रति लीटर में बिक रहा है। इसके अलावा, डीजल का रेट 87.93 रुपए प्रति लीटर में मिल रहा है।यूपी के लखनऊ में आज पेट्रोल का रेट 94.73 रुपए प्रति लीटर और डीजल का रेट 87.86 रुपए प्रति लीटर है। जयपुर में आज पेट्रोल का रेट 105.40 रुपए प्रति लीटर और डीजल का रेट 90.82 रुपए प्रति लीटर है। वहीं, पटना में आज पेट्रोल 105.23 रुपए प्रति लीटर में खरीदा जा सकता है। जबकि, डीजल 92.09 रुपए प्रति लीटर मेें मिल रहा है।

कैसे देख सकते हैं रोज की कीमत?

देश में ऑयल मार्केटिंग कंपनियां रोज तेल की नई कीमत अपडेट करती हैं। नए रेट का पता आप घर बैठे लगा सकते हैं। इसके लिए आप मैसेज भी कर सकते हैं। इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP के साथ शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर पता कर सकते हैं। इसके अलावा, BPCL के कस्टमर हैं तो RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर SMS कर सकते हैं। ये भी पढ़ें: दिल्ली-जयपुर समेत देश के प्रमुख शहरों में आज सोने का भाव


Topics:

---विज्ञापन---