TrendingVenezuelaTrumpSupreme Court

---विज्ञापन---

Petrol Diesel Price Today: दिवाली से पहले 6 राज्यों में पेट्रोल-डीजल काफी सस्ता, देखें आपके शहर में क्‍या है रेट?

Petrol Diesel Price Today 30 October 2024 : सरकारी तेल कंपनियों ने दिवाली से ठीक पहले पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव किया है। देखें आपके शहर में क्‍या है रेट?

पेट्रोल और डीजल की कीमत
Petrol-Diesel Price Today: तेल कंपनियों ने पेट्रोल पंप डीलर्स के कमीशन में बढ़ोतरी की घोषणा की है, जो डीलर्स की लंबे समय से चल रही डिमांड को पूरा करने के लिए उठाया गया कदम है। हालांकि, इससे पेट्रोल और डीजल की कीमतों पर कोई असर नहीं पड़ेगा। इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOC) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर इस बदलाव की जानकारी शेयर की है।

आज से लागू होगा नया कमीशन

IOC ने मंगलवार को बताया था कि डीलर्स का कमीशन बढ़ाने का यह बदलाव 30 अक्टूबर, 2024 यानी आज से लागू होगा। हालांकि, इससे पेट्रोल और डीजल के खुदरा दामों में कोई बढ़ोतरी नहीं होगी। अभी डीलर्स को पेट्रोल पर 1,868.14 रुपये प्रति किलोलीटर और डीजल पर 1,389.35 रुपये प्रति किलोलीटर के कमीशन के साथ बिल के मूल्य का एक हिस्सा भी कमीशन के रूप में मिलता है।

किन राज्यों में सस्ता होगा पेट्रोल-डीजल?

राज्य के भीतर माल ढुलाई लागत को रिजनेबल बनाने के बाद ओडिशा, छत्तीसगढ़, अरुणाचल प्रदेश, उत्तराखंड, मिजोरम और हिमाचल प्रदेश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कमी आएगी। मलकानगिरी के कुनानपल्ली और कालीमेला में पेट्रोल की कीमत क्रमशः 4.69 रुपये और 4.55 रुपये घट जाएगी, जबकि डीजल की कीमत में 4.45 रुपये और 4.32 रुपये की कमी होगी। इसी तरह, छत्तीसगढ़ के सुकमा में पेट्रोल 2.09 रुपये और डीजल 2.02 रुपये सस्ता होगा।

चार महानगरों में नहीं बदले रेट

चार महानगरों में पेट्रोल की कीमत

  • नई दिल्ली: 94.72 रुपये प्रति लीटर
  • मुंबई: 104.21 रुपये प्रति लीटर
  • कोलकाता: 103.94 रुपये प्रति लीटर
  • चेन्नई: 100.75 रुपये प्रति लीटर

चार महानगरों में डीजल की कीमत

  • नई दिल्ली: 87.62 रुपये प्रति लीटर
  • मुंबई: 92.15 रुपये प्रति लीटर
  • कोलकाता: 104.95 रुपये प्रति लीटर
  • चेन्नई: 88.95 रुपये प्रति लीटर

इन शहरों में बदल गए रेट

गाजियाबाद पेट्रोल 94.53 रुपये प्रति लीटर डीजल 87.61 रुपये प्रति लीटर नोएडा पेट्रोल 94.66 रुपये प्रति लीटर डीजल 87.76 रुपये प्रति लीटर गुरुग्राम पेट्रोल 94.97 रुपये प्रति लीटर डीजल 87.83 रुपये प्रति लीटर आगरा पेट्रोल 94.70 रुपये प्रति लीटर डीजल 87.79 रुपये प्रति लीटर वाराणसी पेट्रोल 94.74 रुपये प्रति लीटर डीजल 87.87 रुपये प्रति लीटर मेरठ पेट्रोल 94.43 रुपये प्रति लीटर डीजल 87.49 रुपये प्रति लीटर लखनऊ पेट्रोल 94.64 रुपये प्रति लीटर डीजल 87.75 रुपये प्रति लीटर कानपुर पेट्रोल 94.72 रुपये प्रति लीटर डीजल 87.84 रुपये प्रति लीटर प्रयागराज पेट्रोल 94.61 रुपये प्रति लीटर डीजल 87.73 रुपये प्रति लीटर मथुरा पेट्रोल 94.55 रुपये प्रति लीटर डीजल 87.61 रुपये प्रति लीटर ये भी पढ़ें : Petrol-Diesel Price: पेट्रोल-डीजल पर मोदी सरकार का दिवाली गिफ्ट! 5 रुपये तक घटेंगी कीमतें


Topics:

---विज्ञापन---