Petrol Diesel Price Today 30 June 2024: मार्च में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 2-2 रुपयों की कटौती की गई। इसके बाद 2 महीने बीते नहीं कि पेट्रोल और डीजल के रेट कुछ जगहों पर बढ़ा दिए गए। जबकि, जून के आखिरी तक कुछ जगह ईंधन के रेट कम भी हुए, लेकिन राष्ट्रीय स्तर पर किसी तरह का कोई बदलाव नहीं हुआ है। हर दिन की तरह आज भी ईंधन रेट अपडेट हुए हैं और उनमें भी कोई बदलाव राष्ट्रीय स्तर पर नहीं हुआ है, आइए जानते हैं आपके शहर में पेट्रोल और डीजल की कीमत क्या है?
जून में कहां सस्ता और महंगा हुआ ईंधन?
बेंगलुरु में पेट्रोल और डीजल की कीमत में 15 जून को 3-3 रुपये बढ़ाए गए। जबकि, 28 जून को महाराष्ट्र सरकार ने ईंधन के रेट कम किए। राज्य ने मुंबई में फ्यूल पर लगने वाला VAT घटा दिया, जिसके बाद पेट्रोल में 65 पैसे प्रति लीटर और डीजल में 2.60 रुपये प्रति लीटर की कटौती हुई है।
आपको ईंधन के रेट जानने के लिए पेट्रोल पंप तक जाने की जरूरत नहीं है। आप आसानी से अपने फोन के माध्यम से भी फ्यूल रेट चेक कर सकते हैं। भारतीय तेल कंपनियों की ऑफिशियल वेबसाइट, ऐप और SMS नंबर के जरिए आप ईंधन के रेट का पता कर सकते हैं। Indian Oil के ग्राहक हैं तो RSP और अपने शहर का पिन कोड 9224992249 नंबर पर SMS करें। ऐसा ही मैसेज BPCL के ग्राहक 9223112222 नंबर पर भेज सकते हैं। HPCL के ग्राहकों को HPPrice और अपने शहर का पिन कोड लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजना होगा।
ये भी पढ़ें- SIM Port करवाना 1 जुलाई से नहीं होगा आसान, लागू हो रहे हैं TRAI के नए नियम