TrendingInd Vs AusIPL 2025UP Bypoll 2024Maharashtra Assembly Election 2024Jharkhand Assembly Election 2024

---विज्ञापन---

Petrol Diesel Price: आज क्या है पेट्रोल-डीजल का दाम? जानिए कहां हुई बढ़ोतरी और कहां हुआ सस्ता

Petrol Diesel Price Today 27 December in India: आज पेट्रोल और डीजल के दाम में कहां बढ़ोतरी हुई और कहां गिरावट देखने को मिली? आइए जानते हैं।

Petrol Diesel Price Today 27 December in India: रोजाना ईंधन की नई कीमत सुबह 6 बजे सामने आ जाती है। ऐसे में कई बार पेट्रोल-डीजल की कीमत में गिरावट देखने को मिलती है तो कभी इनके दाम में बढ़ोतरी हो जाती है और कई बार तो कीमतों में कोई बदलाव ही नहीं होता और दिनों के तरह दाम सामान्य रहते हैं। साल 2023 समाप्त होने में चार दिन बाकी है और इससे पहले आज यानी 27 दिसंबर को पेट्रोल-डीजल की कीमत में कितनी बढ़ोतरी या कटौती हुई है, आइए जानते हैं।

आपके शहर में कितना सस्ता या कितना महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल?

आज यानी 27 दिसंबर 2023 को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में थोड़ा बहुत बदलाव देखने को मिला है। सीएम योगी के शहर उत्तर प्रदेश में पेट्रोल-डीजल के दाम में 21 पैसे की बढ़ोतरी हुई है। इसके अलावा महाराष्ट्र, राजस्थान, कर्नाटक और पश्चिम बंगाल में पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ी हैं। कुछ शहरों में पेट्रोल और डीजल की कीमत में गिरावट देखने को मिली है। आंध्र प्रदेश में पेट्रोल-डीजल सस्ता हुआ है। यहां पर पेट्रोल की कीमत में 21 पैसे की गिरावट देखी गई है जबकि, डीजल की कीमत 19 पैसा कम हुई है। इसके अलावा गोवा, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और तेलंगाना में पेट्रोल और डीजल की कीमत में कटौती हुई है।

पेट्रोल और डीजल की नई कीमत?

शहर पेट्रोल के दाम (प्रति लीटर) डीजल के दाम (प्रति लीटर)
मुंबई 106.31 रुपये 94.27 रुपये
दिल्ली 96.72 रुपये 90.08 रुपये
चेन्नई 102.63 रुपये 94.24 रुपये
कोलकाता 106.03 रुपये 92.76 रुपये
गाजियाबाद 96.58 रुपये 89.75 रुपये
नोएडा 96.65 रुपये 89.82 रुपये
पोर्टब्लेपयर 84.10 रुपये 79.74 रुपये
लखनऊ 96.47 रुपये 89.66 रुपये
पटना 107.24 रुपये 94.04 रुपये

ऐसे चेक करें अपने शहर में पेट्रोल और डीजल के नए दाम

आप अपने शहर में पेट्रोल और डीजल की नई कीमत के बारे में जान सकते हैं। इसके लिए चाहें तो अपने यहां के फ्यूल कंपनी के आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं या फिर फोन के जरिए SMS से भी पेट्रोल और डीजल के नए दाम का पता लगा सकते हैं। हालांकि, सभी ईंधन कंपनी के नंबर अलग-अलग हैं जिन्हें मैसेज भेजकर आप अपने शहर में पेट्रोल और डीजल की नई कीमत का पता कर सकते हैं। भारत पेट्रोलियम का नंबर 9223112222  है। इंडियन ऑयल का नंबर 9224992249 और हिंदुस्तान पेट्रोलियम का नंबर 9222201122 है। आप इन नंबरों पर मैसेज भेजते समय शहर का पिन कोड एंटर जरूर करें। ये भी पढ़ें- Year End Deals: आधे दाम पर मिल रहे हैं ये 3 Smartphones! ये भी पढ़ें- गलत ट्रैफिक चालान कटने पर करनी है शिकायत? 


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.