Petrol-Diesel Price: 26 जनवरी को कितना सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल? चेक करें लेटेस्ट प्राइस
Petrol-Diesel Price Today 26 January 2024: तेल कंपनियों द्वारा रोजाना सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतें जारी की जाती हैं। वहीं देश भर में आज यानी शुक्रवार के लिए भी पेट्रोल-डीजल के लेटेस्ट प्राइस जारी हो गए हैं। राष्ट्रीय स्तर पर पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई खास बदलाव नहीं हुआ है। कीमतें अभी भी स्थिर बनी हुई हैं। बता दें कि कच्चे तेल की अंतरराष्ट्रीय कीमतों के हिसाब से ही भारत में ईंधन की कीमतें तय की जाती हैं। आइये जानते हैं आज के लेटेस्ट पेट्रोल-डीजल के प्राइस...
महानगरों में पेट्रोल-डीजल की कीमत
- दिल्ली- पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये, डीजल की कीमत 89.62 रुपये
- मुंबई- पेट्रोल की कीमत 106.31 रुपये, डीजल की कीमत 94.27 रुपये
- कोलकाता- पेट्रोल की कीमत 106.03 रुपये, डीजल की कीमत 92.76 रुपये
- चेन्नई- पेट्रोल की कीमत 102.63 रुपये, डीजल की कीमत 94.24 रुपये
ये भी पढ़ें- FasTag Scam से खाली हो सकता है बैंक खाता
Petrol-Diesel Price in Other Cities
- City-Petrol-Diesel Price
- नोएडा 96.65 रुपये 89.76 रुपये
- गाजियाबाद 96.58 रुपये 89.75 रुपये
- गुरुग्राम 97.18 रुपये 90.05 रुपये
- पटना 107.24 रुपये 94.32 रुपये
- लखनऊ 96.57 रुपये 89.76 रुपये
- अयोध्या 97.03 रुपये 90.22 रुपये
- कानपुर 96.71 रुपये 90.13 रुपये
- प्रयागराज 97.17 रुपये 90.64 रुपये
- जयपुर 108.48 रुपये 93.69 रुपये
- मथुरा 96.35 रुपये 89.61 रुपये
- वाराणसी 96.89 रुपये 90.64 रुपये
- आगरा 96.63 रुपये 89.57 रुपये
- मेरठ 96.31 रुपये 89.64 रुपये
- पोर्ट ब्लेयर 84.10 रुपये 79.74 रुपये
घर बैठे पता करें पेट्रोल-डीजल का लेटेस्ट प्राइस?
अगर आप घर बैठे पेट्रोल-डीजल की नई कीमतों का पता करना चाहते हैं? तो आपको ज्यादा मेहनत करने की जरूरत नहीं है। बस इसके लिए आपको तेल कंपनी के पोर्टल पर जाना होगा। इसके अलावा आप SMS के जरिए भी लेटेस्ट प्राइस का पता कर सकते हैं। इसके लिए आपको इंडियन ऑयल के इस 9224992249 नंबर पर RSP और शहर का पिन कोड दर्ज करना होगा। वहीं भारत पेट्रोलियम के इस 9223112222 नंबर पर RSP और शहर का पिन कोड दर्ज करके भी आप लेटेस्ट दाम जान सकते हैं।
ये भी पढ़ें- Ram Mandir के नाम पर हो रही है ठगी!
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.