TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

Petrol Diesel Price Today: होली पर सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल, जानें आज के ताजा रेट

Petrol Diesel Price Today Update: देश में आज होली के मौके पर पेट्रोल और डीजल की नई कीमतों का ऐलान हो गया है। ऐसे में अगर घर से बाहर घूमने का प्लान है तो वाहन की टंकी फुल कराने के लिए ईंधन के दामों के बारे में जान लीजिए।

पेट्रोल और डीजल की कीमत
Petrol Diesel Price Today 24 March 2024: आज होली का त्योहार है और छुट्टी का दिन है। दिन में शॉपिंग करने या घूमने के लिए बाहर जाने का प्लान है तो गाड़ी या बाइक की टंकी फुल करा लेना। इसके लिए पेट्रोल-डीजल के आज के दामों पर भी नजर डाल लीजिए। होली के मौके पर ईंधन के दाम बदले हैं। हालांकि ज्यादा बड़ा बदलाव नहीं है, लेकिन कुछ पैसे इधर-उधर करके तेल कंपनियों ने नए दाम जारी किए हैं। तेल कंपनियां हर रोज सुबह 6 बजे पेट्रोल डीजल के नए दाम जारी कर देती हैं, जो देशभर में लागू होते हैं। जानिए आज 24 मार्च 2024 को देश में पेट्रोल-डीजल कितने रुपये में मिलेगा?

देश के महानगरों ने पेट्रोल डीजल के दाम

दिल्ली- पेट्रोल 94.72, डीजल 87.62 कोलकाता- पेट्रोल 103.94, डीजल 90.76 मुंबई- पेट्रोल 104.21, डीजल 92.15 चेन्नई- पेट्रोल 100.75, डीजल 92.34

देश के अन्य शहरों में तेल के दाम

नोएडा: पेट्रोल 94.83, डीजल 87.96 गुरुग्राम: पेट्रोल 95.19, डीजल 88.05 बेंगलुरु: पेट्रोल 99.84, डीजल 85.93 चंडीगढ़: पेट्रोल 94.24, डीजल 82.40 हैदराबाद: पेट्रोल 107.41, डीजल 95.65 जयपुर: पेट्रोल 104.88, डीजल 90.36 पटना: पेट्रोल 105.18, डीजल 92.04 लखनऊ: पेट्रोल 94.65, डीजल 87.76

बिहार में आज पेट्रोल के दाम

पटना- पेट्रोल 105.53, डीजल 92.37 गया- 106.19, डीजल 92.99 दरभंगा- 105.99, डीजल 92.78 मुजफ्फरपुर- 106.30, डीजल 93.07 भागलपुर- 105.78, डीजल 92.58 किशनगंज- 107.41, डीजल 94.11 मधुबनी- 106.20, डीजल 92.98 भोजपुर- 105.83, डीजल 92.66 समस्तीपुर- 105.28, डीजल 92.11 सिवान- 106.85, डीजल 93.61 पूर्णिया- 106.78, डीजल 93.52 वैशाली- 105.76, डीजल 92.56 औरंगाबाद- 106.97, डीजल 93.72 बांका- 106.25, डीजल 93.03


Topics:

---विज्ञापन---