Petrol Diesel Price Today Update: आज 11 फरवरी को देशभर में पेट्रोल और डीजल कितने रुपये में मिलेगा, जानने के लिए तेल की नई कीमतें देखिए। तेल कंपनियों ने सुबह 6 बजे ही नई कीमतें जारी कर दी थीं, जिनमें बीते दिन के मुकाबले मामूली बढ़ोतरी देखने को मिली है।
बता दें कि देश में पेट्रोल-डीजल के दाम हर रोज बदलते हैं। वहीं पेट्रोल-डीजल के दाम इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल की कीमतों के अनुसार तय होते हैं। तेल कंपनियां अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर तेल के दामों की समीक्षा करने के बाद ही अपनी कंपनी के पेट्रोल और डीजल के रेट तय करती हैं। जानिए आज देश में तेल के दाम क्या हैं?
बता दें कि लोग घर बैठे पेट्रोल-डीजल की कीमतों के बारे में फोन पर SMS के जरिए पता कर सकते हैं। इंडियन ऑयल के कंज्यूमर RSP और अपने शहर का कोड लिख कर मोबाइल नंबर 92249-92249 पर मैसेज भेजें। BPCL के कंज्यूमर RSP और शहर का कोड लिखकर मोबाइल नंबर 92231-12222 पर भेजें। HPCL के कंज्यूमर HPPrice और शहर का कोड लिखकर मोबाइल नंबर 92222-01122 पर भेजें।
यह भी पढ़ें: दुनिया के वो 20 देश, जहां पेट्रोल-डीजल भारत से भी सस्ता; जानें क्यों और कैसे घटती-बढ़ती हैं कीमतें?
पेट्रोल-डीजल के दाम देश-शहरों में अलग होते
बता दें कि देशभर में पेट्रोल और डीजल के दाम राज्यवार अलग-अलग होते हैं, क्योंकि हर राज्य की सरकार वैट वसूलती है और हर राज्य में इस टैक्स के रेट अलग-अलग होते हैं। इसलिए पेट्रोल-डीजल के रेट भी अलग-अलग हो जाते हैं। नेशनल लेवल पर केंद्र सरकार एक्साइज ड्यूटी लगाती है, जिसके अनुसार पेट्रोल और डीजल की कीमतें तय होती हैं। केंद्र सरकार समय-समय पर एक्साइज ड्यूटी बदलती रहती है।