ऑर्डर किया वेज, आ गया नॉन वेज, फिर क्या, लग गया इतने लाख का जोमैटो, मैकडॉनल्ड्स पर जुर्माना
Photo Credit: Google
Penalty on Zomato, Mcdonald: ऑनलाइल फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो के साथ Mcdonald से बड़ी गलती हो गई। और अब इन कंपनियों को मिलकर भारी भरकम जुर्माना भरना पडे़गा। हुआ ये कि जोधपुर में एक शख्स ने ऑनलाइन जोमैटो से Mcdonald के लिए ऑर्डर किया। ऑर्डर किया गया था वेज, लेकिन जब डिलीवरी हुई तो शख्स के होश ही उड़ गए। दरअसल खाना नॉन वेज था। जिसके बाद इसे कोर्ट में चेलेंज किया गया। जिसके फैसले में जिला उपभोक्ता विवाद निपटान मंच ने 1 लाख का जुर्माना दोनो कंपनियों पर लगाया है।
जुर्माने के साथ खर्चे का भी करेंगे भुगतान
साथ में जिला उपभोक्ता विवाद निपटान मंच का ये भी कहना है कि 5000 हजार रुपए अलग से कोर्ट के खर्चे के रुप में कंपनियां देंगी। हालांकि ऑनलाइल फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो इससे अलग अपने आपको बता रहा है। कंपनी का मानना है कि वो केवल खाना डिलीवर करने तक ही सीमित है। खाने में क्या है, क्या नहीं, ये कंपनी की जिम्मेदारी नहीं है।
जोमैटो कोर्ट में करेगी याचिका दर्ज
इसलिए ऑनलाइल फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो के अनुसार वो इसके लिए कोर्ट में याचिका दायर करेगी। साथ में ये भी बात रखेगी कि Mcdonald इसके लिए पूरी तरह से जिम्मेदार है। वो ही इसका भुगतान करने के लिए उत्तरदायी है।
यह भी पढ़ें- No Cost EMI के लालच में ना पड़ें, फंस गए तो हो जाएगा हजारों का नुकसान
इससे पहले भी देश में हुईं हैं गलत डिलीवरी
इससे पहले भी देश में देखा जाता रहा है कि ऑर्डर करते कुछ और हैं, आता कुछ और है। इसके लिए उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम, 2019 में एक अलग नियम है। जिसके तहत ही जोमैटो के साथ Mcdonald पर जुर्माना तय किया गया है। हालांकि जोमैटो की अपील कोर्ट मानता है या नहीं ये देखने वाली रहती है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.