Rule Change: किसी भी नए महीने की शुरुआत कई बड़े बदलावों के साथ होती है। सितंबर महीने में कई नियम बदले गए, अब अक्टूबर की बारी है। अक्टूबर में एलपीजी गैस की कीमतों से लेकर क्रेडिट कार्ड से लेनदेन करने जैसे नियम में बदलाव की जानकारी सामने आई है। वहीं, बैंक में सेविंग अकाउंट में भी कुछ बदलाव किए जा सकते हैं। कहां पर आपको बदलाव देखने को मिल सकते हैं यहां देखिए पूरी लिस्ट।
SEBI ने शेयर बाजार बोनस क्रेडिट से जुड़े नियमों का भी ऐलान किया। ये नए नियम 1 अक्टूबर से लागू कर दिए जाएंगे। सेबी ने शेयर क्रेडिट का समय कम करके 2 दिन कर दिया है। इसके बाद अब रिकॉर्ड डेट से दो दिनों के अंदर ही बोनस शेयर दे दिया जाएगा।
TRAI के नियमों में बदलाव
1 अक्टूबर से ट्राई 4जी और 5जी नेटवर्क के गुणवत्ता में सुधार लाने के कुछ बदलाव करने जा रहा है। इन नए नियमों को Jio, एयरटेल, बीएसएनएल और अन्य टेलिकॉम कंपनियों को मानना पड़ेगा। जो नियमों का उल्लंघन करेगा उसपर जुर्माना भी लगाया जाएगा। नए नियमों में URL/APK लिंक वाले कुछ SMS की डिलीवरी पर पाबंदी लगाई गई है। हालांकि इन नियमों को 1 अक्टूबर से लागू करना था लेकिन फिलहाल इसकी डेट बढ़ा दी गई है।
सुकन्या समृद्धि योजना
इस योजना के तहत पोतियों के लिए जो भी खाते दादा-दादी ने खुलवाए थे, उनपर एक्शन लिया जाएगा। 1 अक्टूबर से केवल अभिभावक ही ये अकाउंट खोल सकते हैं। पुराने खातों को अभिभावक के नाम पर ट्रांसफर किया जाएगा।