TrendingiranTrumpISRO

---विज्ञापन---

Bank Holiday: बैंकों में मकर संक्रांत‍ि की छुट्टी कब है, 14 या 15 जनवरी को?

Bank Holiday Makar Sankranti: मकर संक्रांत‍ि की डेट को लेकर लोगों में काफी कंफ्यूजन है. ऐसे में लोग ये भी जानना चाहते हैं क‍ि बैंकों में मकर संक्रांत‍ि की छुट्टी है या नहीं? और अगर छुट्टी है तो कब है, 14 जनवरी को या 15 जनवरी को?

बैंकों में मकर संक्रांत‍ि की छुट्टी कब है. जानें

मकर संक्रांति 2026 के अवसर पर बैंकों की छुट्टी को लेकर इस साल थोड़ा बदलाव और क्षेत्रीय अंतर है. सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि उत्तर प्रदेश सरकार ने छुट्टी की तारीख बदल दी है. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की जनवरी की बैंक छुट्टियों की लिस्ट के अनुसार, मकर संक्रांति 14 और 15 जनवरी दोनों दिन मनाई जाएगी. जबकि 14 जनवरी को बैंकिंग सेवाएं केवल कुछ चुनिंदा राज्यों, जैसे गुजरात, ओडिशा, असम और अरुणाचल प्रदेश में प्रभावित होंगी, वहीं 15 जनवरी 2026 को ये सेवाएं अन्य राज्यों में प्रभावित होंगी.

यह भी पढ़ें : बैंक ने खो द‍िए आपके ओरिजिनल डॉक्यूमेंट्स? हर द‍िन म‍िलेगा मुआवजा, जानें कैसे

---विज्ञापन---

आपके शहर में बैंक कब बंद रहेंगे ?

उत्तर प्रदेश (UP) में बड़ा बदलाव

---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश सरकार ने पहले 14 जनवरी को छुट्टी घोषित की थी, लेकिन ताजा आदेश (12 जनवरी 2026 को जारी) के अनुसार अब यूपी में 15 जनवरी 2026 (गुरुवार) को बैंक बंद रहेंगे. 14 जनवरी को यूपी में बैंक खुले रहेंगे. यह निर्णय 'नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट एक्ट 1881' के तहत लिया गया है, इसलिए राज्य के सभी सरकारी और निजी बैंक 15 तारीख को ही बंद रहेंगे.

अन्य राज्यों में बैंक अवकाश (RBI कैलेंडर के अनुसार)

भारत के अलग-अलग राज्यों में मकर संक्रांति, पोंगल और माघ बिहू के अवसर पर अलग-अलग दिन छुट्टियां हैं:

14 जनवरी 2026 (बुधवार): अहमदाबाद (गुजरात), भुवनेश्वर (ओडिशा), गुवाहाटी (असम), ईटानगर में मकर संक्रांति/माघ बिहू के मौके पर बैंकों में छुट्टी रहेगी.

15 जनवरी 2026 (गुरुवार) : लखनऊ/कानपुर (उत्तर प्रदेश), बेंगलुरु (कर्नाटक), चेन्नई (तमिलनाडु), हैदराबाद (तेलंगाना), विजयवाड़ा (आंध्र प्रदेश), गंगटोक (सिक्किम) मेंमकर संक्रांति/उत्तरायण/पोंगल के ल‍िए बैंकों में छुट्टी रहेगी.

16 जनवरी 2026 (शुक्रवार): चेन्नई (तमिलनाडु) में तिरुवल्लुवर दिवस के मौके पर बैंक बंद रहेंगे.

दिल्ली और मुंबई का क्या हाल है?

दिल्ली (NCR): दिल्ली में मकर संक्रांति पर आमतौर पर बैंक की छुट्टी नहीं होती है. 14 और 15 जनवरी दोनों दिन बैंक खुले रहने की संभावना है.

मुंबई: महाराष्ट्र में भी इस साल कई जगहों पर 15 जनवरी को बैंक बंद रहने की सूचना है (नगर निगम चुनावों और उत्तरायण के कारण).

अगर आपको बैंक जाकर कोई महत्वपूर्ण काम (जैसे चेक जमा करना या ड्राफ्ट बनवाना) करना है, तो एक बार अपनी स्थानीय बैंक शाखा या बैंक के ऐप पर 'हॉलिडे लिस्ट' जरूर चेक कर लें. ऑनलाइन बैंकिंग, UPI और ATM सेवाएं छुट्टियों के दौरान भी चालू रहेंगी.


Topics:

---विज्ञापन---