फुटबॉल के जादूगर लियोनेल मेस्सी के फैंस जरा दिल थाम कर रखें, क्योंकि मेस्सी, भारत की धरती पर कदम रख चुके हैं. मेस्सी GOAT टूर पर हैं और रात करीब 1:30 बजे वो कोलकाता पहुंचे हैं. अगर आप लियोनेल मेसी से हाथ मिलाना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको थोड़ी सी रकम खर्च करने के की जरूरत पड़ेगी. जी हां ऑर्गनाइजर्स ने एक मीट एंड ग्रीट पैकेज अनाउंस किया है, जिसकी कीमत हैरान कर देने वाला है. इस पैकेज की कीमत 10 लाख रुपये है. अगर आप ये टिकट खरीदते हैं तो मेस्सी से हाथ मिलाने का मौका मिल सकता है और साथ ही उनके साथ फोटो लेने का मौका भी मिलेगा.
तीन दिन में चार शहरों का तूफानी टूर
मेसी रात 1:30 बजे के करीब कोलकाता पहुंच चुके हैं और इसके साथ ही चार शहरों में तीन दिन का उनका तूफानी टूर शुरू हो गया है. तीन दिनों में, वह प्राइम मिनिस्टर नरेंद्र मोदी से मिलेंगे, बॉलीवुड सेलिब्रिटीज से बात करेंगे, चीफ मिनिस्टर्स से मिलेंगे और इंडिया में अपने डेब्यू को सेलिब्रेट करने वाले कई इवेंट्स में हिस्सा लेंगे. उनका पहला एंगेजमेंट हयात रीजेंसी में 9:30 AM बजे एक मीट एंड ग्रीट है, लेकिन सिर्फ वही लोग अर्जेंटीना के इस लेजेंड से आमने-सामने खड़े हो पाएंगे जो इतनी बड़ी फीस देने को तैयार हैं. यह प्राइस टैग इस एक्सपीरियंस को ज्यादातर फैंस के सोचने से कहीं ज्यादा बढ़ा देता है, जिससे बहुत कम ग्रुप ही GOAT के साथ कुछ पल बिता पाएगा.
---विज्ञापन---
10 लाख रुपये में क्या मिलेगा?
10 लाख रुपये वाला पैकेज लेने के बाद आप मेसी से हाथ मिला पाएंगे. इसके साथ ही छह लोगों के साथ एक प्रोफेशनल ग्रुप फोटो शूट भी करा पाएंगे. बढ़िया खाने और नॉन-अल्कोहलिक ड्रिंक्स से भरे प्रीमियम लाउंज का एक्सेस मिलेगा और टूर के दिल्ली लेग के लिए हॉस्पिटैलिटी-कैटेगरी का टिकट भी प्राप्त होगा. ऑर्गनाइजर ने इसे और भी आकर्षक बनाने के लिए इसे जिंदगी में एक बार मिलने वाला एक्सपीरियंस बताया है. बता दें कि 10 लाख रुपये के मीट एंड ग्रीट पास, सिर्फ मुंबई और दिल्ली के लिए उपलब्ध हैं और ये सिर्फ एक व्यक्ति के लिए है.
---विज्ञापन---
हालांकि प्रमोटर सतद्रु दत्ता की मानें तो इस मुलाकात में मेस्सी अकेले नहीं होंगे. उनके साथ बार्सिलोना के पुराने टीममेट लुइस सुआरेज और वर्ल्ड कप विनर रोड्रिगो डी पॉल भी हैं. बता दें कि ज्यादातर शहरों में उनके पब्लिक अपीयरेंस के लिए टिकट 4500 रुपये से शुरू है, हालांकि मुंबई में 8250 रुपये से शुरू हैं.