TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

Jewar Airport का उद्घाटन कब होगा? योगी आदित्यनाथ ने दिया बड़ा अपडेट

Jewar Airport Inauguration Date: उत्‍तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने सदन में बताया क‍ि आज 16 एयरपोर्ट चालू हैं. इनमें से चार इंटरनेशनल एयरपोर्ट हैं और पांचवां इंटरनेशनल एयरपोर्ट, जो भारत का सबसे बड़ा होगा, अगले महीने जेवर में चालू हो जाएगा.

उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आद‍ित्‍यनाथ

अगर आप यूपी में रहते हैं तो आपको ये खबर खुश कर सकती है. दरअसल, आज राज्‍य व‍िधानसभा के शीतकालीन सत्र के आख‍िरी द‍िन उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आद‍ित्‍यनाथ ने जेवर में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Noida International Airport, Jewar) के उद्घाटन को लेकर बड़ा अपडेट द‍िया है. योगी आद‍ित्‍यनाथ ने व‍िधानसभा में बताया क‍ि राज्य का पांचवां इंटरनेशनल एयरपोर्ट जनवरी में शुरू हो जाएगा.

यह भी पढ़ें : प‍िद्दी से इस देश के पास है दुन‍िया सबसे बड़ा चांदी का भंडार, भारत के मुकाबले 17 गुना ज्‍यादा

---विज्ञापन---

जनवरी से शुरू होगा नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट:

योगी आद‍ित्‍यनाथ ने कहा क‍ि साल 2017 से पहले, UP में बहुत कम एयरपोर्ट थे. उनमें से भी दो चालू थे, जबकि बाकी दो आंशिक रूप से काम कर रहे थे. आज, 16 एयरपोर्ट चालू हैं. इनमें से चार इंटरनेशनल एयरपोर्ट हैं और पांचवां इंटरनेशनल एयरपोर्ट, अगले महीने जेवर में चालू हो जाएगा. यह भारत का सबसे बड़ा एयरपोर्ट होगा. उन्‍होंने कहा क‍ि यही उत्तर प्रदेश की रफ्तार है.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें : H-1B वीजा में अब इन्हें दी जाएगी प्राथमिकता; जानें नए न‍ियम

एक्‍सप्रेसवे, रेल और शहरी ट्रांसपोर्ट में भी ग्रोथ:
व‍िधानसभा में योगी आद‍ित्‍यनाथ ने बताया क‍ि हाल के सालों में राज्य में एक्सप्रेसवे, रेल और शहरी ट्रांसपोर्ट कनेक्टिविटी में भी काफी ग्रोथ हुई है. उन्‍होंने बताया कि देश के एक्सप्रेसवे नेटवर्क में अब उत्तर प्रदेश का बड़ा हिस्सा है. इसके साथ ही यहां बड़े रेल रूट, बढ़ती मेट्रो सेवाएं और बेहतर इंटर-स्टेट सड़क कनेक्टिविटी भी है.

पीपीपी मॉडल पर बनाया जा रहा प्रोजेक्‍ट:
बता दें क‍ि नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट गौतम बुद्ध नगर जिले के जेवर इलाके में पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप (PPP) मॉडल के तहत बनाया जा रहा एक ग्रीनफील्ड प्रोजेक्ट है. यह प्रोजेक्ट करीब 1300 हेक्टेयर में फैला हुआ है और इसके पहले फेज का ऑपरेशन सितंबर 2024 में शुरू होना था. हालांक‍ि इसे बहुत पहले ही शुरू क‍िया जाना था, लेक‍िन यह कई डेडलाइन मिस कर चुका है.

इनपुट : पीटीआई


Topics:

---विज्ञापन---