TrendingHOROSCOPE 2025Ind Vs AusIPL 2025year ender 2024Maha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18

---विज्ञापन---

Jet Airways की 538 करोड़ की संपत्ति जब्त, मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में ईडी ने की कार्रवाई

Jet Airways ED seize 538 crore assets Naresh Goyal family: मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में पिछले महीने ईडी ने जेट एयरवेज के मालिक नरेश गोयल को गिरफ्तार किया था। अब ईडी ने उन पर कड़ा शिकंजा कसते हुए जेट एयरवेज और उनसे और उनके परिवार से जुड़ी 538.05 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की है।

Jet Airways ED seize 538 crore assets Naresh Goyal family: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में जेट एयरवेज और नरेश गोयल परिवार से जुड़ी 538.05 करोड़ की संपत्तियों को जब्त कर लिया है। एजेंसी ने नरेश गोयल, पत्नी अनीता गोयल और बेटे निवान गोयल सहित कई कंपनियों और व्यक्तियों से संबंधित 17 आवासीय और वाणिज्यिक संपत्तियों को जब्त कर लिया है। बता दें कि ये सभी संपत्तियां लंदन, दुबई और भारत में स्थित हैं। जानकारी के अनुसार, कुर्क की गई संपत्तियों में विभिन्न कंपनियों और व्यक्तियों के नाम पर 17 आवासीय फ्लैट/बंगले और बिजनेस परिसर शामिल हैं। ईडी ने केनरा बैंक की लिखित शिकायत के बाद केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा दर्ज की गई एफआईआर के आधार पर मनी लॉन्ड्रिंग जांच शुरू की थी। सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ने जेआईएल और उसके प्रमोटरों और निदेशकों पर धोखाधड़ी, आपराधिक साजिश, आपराधिक विश्वासघात और आपराधिक कदाचार का आरोप लगाया था।

बैंकों से लिए गए ऋणों की हेराफेरी की

एजेंसी ने कहा कि ईडी की जांच से पता चला है कि जेआईएल ने एसबीआई और पीएनबी के नेतृत्व वाले बैंकों से लिए गए ऋणों की हेराफेरी की। एजेंसी ने गोयल पर फंड को इधर-उधर करने का आरोप लगाया। ईडी की जांच के दौरान नरेश गोयल और उनके परिवार पर निजी खर्चों और निवेश के लिए धन का उपयोग करने का आरोप लगाया गया। एजेंसी ने 1 सितंबर को पीएमएलए के तहत नरेश गोयल को गिरफ्तार किया था। मंगलवार को कारोबारी के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया। वह फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं और मुंबई के आर्थर रोड पर बंद हैं।

जेट एयरवेज को 848.86 करोड़ रुपये की क्रेडिट सीमा और ऋण स्वीकृत किए

बता दें कि केनरा बैंक ने कहा कि उसने जेट एयरवेज को 848.86 करोड़ रुपये की क्रेडिट सीमा और ऋण स्वीकृत किए थे, जिसमें से 538.62 करोड़ रुपये बकाया था। ईडी ने कहा कि गोयल ने विदेशों में कई ट्रस्ट बनाए और इन ट्रस्टों का इस्तेमाल कर अचल संपत्तियां खरीदीं। इसमें कहा गया कि उन्होंने कथित तौर पर भारत और विदेशों में चल और अचल संपत्तियां खरीदीं। एजेंसी ने दावा किया कि गोयल ने संयुक्त अरब अमीरात के निवासी हसमुख गार्डी का नाम लिया था, जिसे उन्होंने पावर ऑफ अटॉर्नी दी थी। ये भी पढ़िए: Cylinder Price Hike: दिवाली से पहले फिर बढ़े गैस सिलेंडर के दाम, 100 रुपए से ज्यादा बढ़ी कीमत, नए रेट जान लें


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.