January Bank Holiday: RBI ने नए साल के पहले महीने में बैंकों के लिए कई छुट्टियों की घोषणा कर दी है. जनवरी 2026 में बैंक कुल 16 दिन बंद रहेंगे. RBI ने ये 16 छुट्टियां अलग-अलग शहरों और अलग-अलग कारणों से घोषित की हैं. आइए जानते हैं कि जनवरी 2026 में किन-किन दिनों बैंक बंद रहेंगे और किन कारणों से. इससे पहले, हम आपको बता दें कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) पहले से ही बैंक छुट्टियों की एक लिस्ट जारी करता है, जिसमें बताया जाता है कि किन शहरों में किन दिनों बैंक बंद रहेंगे. इसलिए, बैंक जाने से पहले RBI की बैंक छुट्टियों की लिस्ट जरूर चेक कर लें.
यह भी पढ़ें : Gold vs Silver: सोना या चांदी, 2026 में कौन देगा ज्यादा रिटर्न? जानें क्या कहते हैं एक्सपर्ट
---विज्ञापन---
जनवरी बैंक छुट्टियों की लिस्ट
जनवरी में रविवार की वजह से बैंक चार दिन बंद रहेंगे और दूसरे और चौथे शनिवार की वजह से दो दिन बंद रहेंगे. इसके अलावा, बाकी 10 छुट्टियों के दौरान अलग-अलग शहरों और राज्यों में बैंक अलग-अलग कारणों से बंद रहेंगे.
---विज्ञापन---
1 जनवरी : 1 जनवरी को आइजोल, चेन्नई, गंगटोक, इंफाल, ईटानगर, कोहिमा, कोलकाता और शिलांग में बैंक बंद रहेंगे. इस दिन नए साल और गान-नगाई की वजह से बैंक बंद रहेंगे.
2 जनवरी : नए साल के दिन के लिए 2 जनवरी को आइजोल, कोच्चि और तिरुवनंतपुरम में बैंक बंद रहेंगे.
3 जनवरी : 3 जनवरी को सिर्फ़ लखनऊ शहर में बैंक बंद रहेंगे. लखनऊ में हजरत अली के जन्मदिन पर बैंक बंद रहेंगे.
12 जनवरी : 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद के जन्मदिन पर कोलकाता में बैंक बंद रहेंगे.
14 जनवरी : 14 जनवरी को मकर संक्रांति और माघ बिहू के लिए अहमदाबाद, भुवनेश्वर, गुवाहाटी और ईटानगर में बैंक बंद रहेंगे.
15 जनवरी : उत्तरायण पुण्यकाल/पोंगल/माघे संक्रांति/मकर संक्रांति के कारण 15 जनवरी को बेंगलुरु, चेन्नई, गंगटोक, हैदराबाद और विजयवाड़ा में बैंक बंद रहेंगे.
16 जनवरी : तिरुवल्लुवर दिवस के कारण 16 जनवरी को चेन्नई में बैंक बंद रहेंगे.
17 जनवरी : उझावर थिरुनाल के कारण 17 जनवरी को चेन्नई में बैंक बंद रहेंगे.
23 जनवरी: नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जन्मदिन/सरस्वती पूजा/वीर सुरेंद्र साई जयंती/बसंत पंचमी के कारण 23 जनवरी को अगरतला, भुवनेश्वर और कोलकाता में बैंक बंद रहेंगे.
26 जनवरी: गणतंत्र दिवस के कारण 26 जनवरी को पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे.