TrendingAyodhya Ram MandirDharmendra & Hema MaliniBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

Rath Yatra 2025: पुरी यात्रा के दौरान लाइफगार्ड्स से मिले गौतम अडाणी, बोले- आप लोगों को जीवन दान देते हो

Rath Yatra 2025: पुरी में रथयात्रा के दौरान गौतम अडाणी भी ओडिशा पहुंचे। यहां उन्होंने प्रसाद सेवा में भागीदारी की और पुरी बीच में तैनात लाइफगार्ड्स से भी मिले।

Rath Yatra 2025: पुरी में रथयात्रा का पावन पर्व मनाया जा रहा है। इस भव्य अवसर में हिस्सा लेने दूर-दराज से लाखों की संख्या में लोग यहां आते हैं। आज यानी 28 जून को गौतम अडाणी भी अपनी पत्नी और बेटे के साथ महाप्रभु के दर्शन के लिए पुरी गए थे। यहां उन्होंने प्रसाद सेवा में हिस्सा लिया और पुरी बीच पर मौजूद लाइफगार्ड्स से मुलाकात की थी। यहां उन्होंने उन लोगों से मिलकर बताया कि वे बहुत अच्छा काम कर रहे हैं और लोगों को जीवनदान दे रहे हैं।

अडाणी ग्रुप्स दे रहा प्रसाद सेवा

बता दें कि इस भव्य कार्यक्रम में, जो 9 दिनों तक मनाया जाएगा, यहां अडाणी समूह प्रसाद सेवा दे रहे हैं। इस आयोजन के माध्यम से लगभग 40 लाख लोगों को भोजन करवाया जाएगा। आज उन्होंने रथयात्रा में शामिल होने के बोला कि "महाप्रभु श्री जगन्नाथ जी की दिव्य रथयात्रा के दर्शन का सौभाग्य पाकर धन्य हुआ"।

लाइफगार्ड्स से की खास मुलाकात

गौतम अडाणी ने अपनी पत्नी प्रीति अडाणी और बेटे करण अडाणी के साथ पुरी में दर्शन के साथ-साथ पुरी बीच पर तैनात लाइफगार्ड्स से भी मुलाकात की। इस बीच एक लाइफगार्ड से बात करते हुए उन्होंने पुछा की वे यहां किस प्रकार कैसे काम करते हैं। साथ ही, उन्होंने लाइफगार्ड्स को बोला कि आप बहुत अच्छा काम कर रहे हैं और लोगों को जीवन दान दे रहे हैं। इसके बाद उन्होंने सभी के साथ मिलकर तस्वीरें भी खिंचवाई। ये भी पढ़ें- अडाणी ग्रुप बना भारत का सबसे तेज़ी से बढ़ता ब्रांड, 82% बढ़ी वैल्यू


Topics: