TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

JACKPOT! बांग्लादेश को म‍िला 20000 साल पुराना खजाना, लाखों लोगों की दूर होगी परेशानी

बांग्लादेश अपने कई अंदरूनी हालातों से घ‍िरा हुआ है, ज‍िसमें एक धार्म‍िक तनाव से लेकर पॉल‍िट‍िकल टेंशन तक शाम‍िल है. लेक‍िन इसी बीच बांग्‍लादेश के शोधकर्ताओं ने जमीन के नीचे से कुछ ऐसा ढूंढ़ न‍िकाला है, जो लाखों लोगों की ज‍िंदगी आसान बना सकता है. पूरी ड‍िटेल यहां पढ़ें:

बांग्‍लादेश में म‍िला पीने के पानी का भंडार

बांग्लादेश के हालात अभी कुछ ठीक नहीं है. एक तरफ धार्मिक तनाव और राजनीतिक अशांति के हालात हैं, तो दूसरी ओर पीने के पानी का संकट. खासतौर से तटीय इलाकों में रहने वाले लोगों के लिए स्थिति और भी खराब है. क्योंकि वहां का अंडरवाटर खारा और पीने के लिए असुरक्षित हो गया है. लेक‍िन इसी बीच, बांग्‍लादेश‍ियों के ल‍िए एक अच्‍छी खबर आ रही है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो वहां के शोधकर्ताओं ने बांग्लादेश के तट के किनारे जमीन के नीचे ताजे पानी का एक बहुत बड़ा स्रोत ढूंढ़ न‍िकाला है. यह पानी हजारों सालों से धरती के नीचे फंसा हुआ था और यह लाखों लोगों को सुरक्षित पीने का पानी दिलाने में मदद कर सकता है.

यह भी पढ़ें : Gold vs Silver: सोना या चांदी, 2026 में कौन देगा ज्‍यादा र‍िटर्न? जानें क्‍या कहते हैं एक्‍सपर्ट

---विज्ञापन---

वैज्ञानिकों को म‍िला साफ पीने का पानी

बांग्लादेश के तटीय इलाके में वैज्ञानिकों को म‍िला साफ पानी का ये भंडार क‍िसी सोने के भंडार से कम नहीं है. यह खोज कोलंबिया क्लाइमेट स्कूल के लैमोंट-डोहर्टी अर्थ ऑब्जर्वेटरी के रिसर्चर्स ने पुसुर नदी के करीब की है, जो गंगा-ब्रह्मपुत्र डेल्टा के पास है.

---विज्ञापन---

यह मीठा पानी जमीन से सैकड़ों मीटर नीचे है, जो खारे भूजल की परतों के नीचे सुरक्षित रूप से फंसा हुआ है. यह बांग्‍लादेश के ल‍िए बेहद जरूरी खोज है क्योंकि बांग्लादेश के ज्‍यादातर तटीय इलाकों में खारा या आर्सेनिक से प्रदूषित पानी है और लगभग 41 प्रतिशत लोगों को अभी भी पीने का साफ पानी नहीं मिलता है. यह खोज इस स्थिति को बदलने में मदद कर सकती है. यह रिसर्च नेचर कम्युनिकेशंस जर्नल में पब्लिश हुई थी.

यह भी पढ़ें : Income Tax डिपार्टमेंट ने लाखों टैक्‍स पेयर्स का रोका र‍िफंड, जानें वजह

क‍ितना बड़ा है वाटर र‍िजर्व?
उत्तरी जलाशय, लगभग 800 मीटर गहरा और लगभग 40 किमी लंबा है. जबक‍ि दक्षिणी जलाशय लगभग 250 मीटर गहरा है और ये भी लगभग 40 किमी लंबा. दोनों मिलकर लगभग 10 अरब क्यूबिक मीटर पानी जमा कर सकते हैं. जो लगभग 40 लाख ओलंपिक साइज के स्विमिंग पूल के बराबर है. यह ताजा पानी बांग्लादेश के तटीय इलाकों में लाखों लोगों के लिए जीवनरेखा बन सकता है, जो अभी असुरक्षित पानी के स्रोतों पर निर्भर हैं.


Topics:

---विज्ञापन---