क्या दिल्ली, यूपी, पंजाब सहित इन जगहों पर हो गई है Amul Butter की कमी? ग्राहक-दुकानदार दोनों की शिकायत
Amul Butter Shortage: दिल्ली, अहमदाबाद और पंजाब सहित देश के विभिन्न हिस्सों में लोगों को अमूल बटर नहीं मिल पा रहा है। ग्राहकों और दुकानदारों की शिकायत है कि अमूल बटर की कमी हो गई है। कंपनी का बटर बाजार में कम देखने को मिल रहा है। अमूल बटर किराना ऐप पर भी उपलब्ध नहीं है। किल्लत से बाजार में नकली अमूल मक्खन का भी कारोबार हो रहा है।
अभी पढ़ें – चुनावी बांड क्या हैं और इसे कौन खरीद सकता है? SBI की 29 शाखाएं आज से Electoral Bonds करेंगी जारी
मीडियो रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली के दुकानदार कह रहे हैं कि पिछले 15-20 दिनों से बाजार में अमूल मक्खन नहीं है। वहीं, वितरकों का कहना है कि आपूर्ति की कमी है, जिस कारण बटर नहीं दिया जा रहा। इस बीच दुकानदारों की इससे कमाई पर असर पड़ रहा है।
बताया गया कि अमूल दूध हमेशा की तरह उपलब्ध है और इसकी आपूर्ति पर कोई असर नहीं पड़ा है। लेकिन अमूल क्रीम और घी की आपूर्ति प्रभावित हुई है। हालांकि, कंपनी के एक अधिकारी ने एक निजी मीडिया चैनल को बताया कि दिवाली के दौरान अधिक मांग के कारण वर्तमान में अमूल बटर की आपूर्ति में समस्या है। उन्होंने कहा कि कुछ दिनों में इसमें सुधार हो जाएगा।
अभी पढ़ें – बंद हो चुकी है 2000 रुपये के नोट की छपाई? RTI के जवाब में सामने आई ये बड़ी जानकारी
वहीं, सोशल मीडिया पर यूजर्स बटर की कमी और नकली उत्पादों के बाजारों में आने की शिकायत कर रहे हैं। कुछ लोग अमूल क्रीम की कमी की भी शिकायत कर रहे हैं। मुंबई, दिल्ली, कश्मीर, अहमदाबाद, पंजाब और उत्तर प्रदेश के विभिन्न हिस्सों के लोग कमी की रिपोर्ट कर रहे हैं। बताया गया कि अमूल बटर मिल्कबास्केट, बिगबास्केट और फ्लिपकार्ट किराना जैसे विभिन्न स्थानों पर भी उपलब्ध नहीं है। गुरुग्राम में ब्लिंकिट पर अमूल बटर की कोई लिस्टिंग नहीं है।
अभी पढ़ें – बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.