IRCTC देश-विदेश के पर्यटन स्थलों की यात्रा के लिए टूर पैकेज तो लॉन्च करता ही है, साथ ही धार्मिक स्थलों के दर्शन के लिए भी नियमित रूप से टूर पैकेज संचालित करता है. अगर आप नवंबर में भारत गौरव ट्रेन से सात ज्योतिर्लिंगों के दर्शन करना चाहते हैं, तो IRCTC आपके लिए एक शानदार टूर पैकेज लॉन्च कर रहा है.
खास बात यह है कि आप इस टूर को EMI पर भी बुक कर सकते हैं और सात ज्योतिर्लिंगों के दर्शन कर सकते हैं. यह 11 रातों और 12 दिनों का टूर पैकेज 18 नवंबर, 2025 से 29 नवंबर, 2025 तक संचालित होगा.
---विज्ञापन---
ईएमआई टूर पैकेज
---विज्ञापन---
IRCTC ने भारत गौरव ट्रेन से 7 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन के लिए 11 रातों और 12 दिनों का टूर पैकेज लॉन्च किया है. यह यात्रा योग नगरी ऋषिकेश से शुरू होगी और इसमें महाकालेश्वर, ओंकारेश्वर, द्वारकाधीश, नागेश्वर, सोमनाथ, त्र्यंबकेश्वर, भीमाशंकर और घृष्णेश्वर ज्योतिर्लिंगों के दर्शन शामिल होंगे. बुकिंग पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर होगी और EMI का विकल्प भी उपलब्ध है.
इन ज्योतिर्लिंगों के दर्शन का अवसर
ऋषिकेश रेलवे स्टेशन से भारत गौरव पर्यटक ट्रेन स्टार्ट होगी और उज्जैन में महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग, ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग, गुजरात में द्वारकाधीश, भेट द्वारका, नागेश्वर ज्योतिर्लिंग, सिग्नेचर ब्रिज, सोमनाथ ज्योतिर्लिंग, नासिक में त्र्यंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग, पंचवटी, कालाराम मंदिर, भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग, संभाजी नगर में घृष्णेश्वर ज्योतिर्लिंग और स्थानीय मंदिरों के दर्शनीय स्थलों की सैर कराएगी.
आप इन रेलवे स्टेशनों से ये ट्रेन ले सकते हैं:
अगर आप इस ट्रेन का टूर पैकेज लेना चाहते हैं तो ऋषिकेश के साथ-साथ हरिद्वार, मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, हरदोई, लखनऊ, कानपुर, उरई, झांसी और ललितपुर स्टेशनों से इस ट्रेन को ले सकते हैं. आप इन स्टेशनों पर चढ़ सकते हैं और उतर भी सकते हैं.
ट्रेन में कौन सी सुविधाएं मिलेंगी :
इस पैकेज में 2 एसी, 3 एसी और स्लीपर क्लास की यात्रा, नाश्ता, दोपहर का भोजन और रात का खाना, शाकाहारी भोजन के साथ-साथ एसी/गैर-एसी बसों द्वारा स्थानीय भ्रमण शामिल हैं, जो सभी आईआरसीटीसी द्वारा प्रदान किए जाते हैं.
बुकिंग कैसे करें:
इस यात्रा सेवा में एलटीसी और ईएमआई (₹847 प्रति माह से शुरू) की सुविधा उपलब्ध है. आईआरसीटीसी पोर्टल पर उपलब्ध सरकारी और गैर-सरकारी बैंकों से ईएमआई का लाभ उठाया जा सकता है. इस पैकेज की बुकिंग पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर की जाएगी.
इस यात्रा सेवा की बुकिंग पर्यटन भवन, गोमती नगर, लखनऊ स्थित आईआरसीटीसी कार्यालय और आईआरसीटीसी की वेबसाइट www.irctctourism.com पर ऑनलाइन भी की जा सकती है. अधिक जानकारी और बुकिंग के लिए, निम्नलिखित मोबाइल नंबरों पर संपर्क करें: 9236391908 / 8287930199, 8287930908/ 7302821864/ 8595924294
कितना है किराया:
इस टूर पैकेज की कीमत इकोनॉमी क्लास (स्लीपर क्लास) के लिए प्रति व्यक्ति ₹24,100 और 5-11 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों के लिए ₹22,720 है. IRCTC स्लीपर क्लास ट्रेन यात्रा, नॉन-एसी होटलों में डबल/ट्रिपल रूम आवास, मल्टी-शेयर नॉन-एसी होटल रूम (पैकेज के अनुसार शेयरिंग/नॉन-शेयरिंग), नहाना-धोना और नॉन-एसी परिवहन की व्यवस्था करेगा.
स्टैंडर्ड क्लास (3AC क्लास) के लिए पैकेज की कीमत प्रति व्यक्ति ₹40,890 और 5-11 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों के लिए ₹39,260 है. IRCTC 3AC क्लास ट्रेन यात्रा, नॉन-एसी होटलों में डबल/ट्रिपल रूम आवास, मल्टी-शेयर नॉन-एसी होटल रूम (पैकेज के अनुसार शेयरिंग/नॉन-शेयरिंग), नहाना-धोना और नॉन-एसी परिवहन की व्यवस्था करेगा.
कम्फर्ट क्लास (2AC क्लास) के लिए पैकेज की कीमत प्रति व्यक्ति ₹54,390 और प्रति बच्चा (5-11 वर्ष) ₹52,425 है. 2AC क्लास ट्रेन यात्रा, डबल/ट्रिपल बर्थ पर एसी होटल में आवास, डबल/ट्रिपल बर्थ पर एसी होटल के कमरे में धुलाई और बदलाव (पैकेज के अनुसार शेयरिंग/नॉन-शेयरिंग) और एसी परिवहन की व्यवस्था IRCTC द्वारा की जाएगी.