IRCTC Indian Railway Station Waiting Room Booking: क्या आपकी ट्रेन भी समय पर नहीं है? 3 से 6 घंटे देरी के साथ ट्रेन आनी है और आप रेलवे स्टेशन पहुंच चुके हैं? अगर हां, तो अब क्या करेंगे? क्या रेलवे स्टेशन पर इंतजार? मगर वो भी कितनी देर तक? बेहतर है कोई रुकने के लिए कमरा ले लीजिए। अब ठहरने के लिए महंगे होटल या रूम की तलाश मत करने लगना जब आपको चाट-समोसे की कीमत में ही रुकने के लिए कमरा मिल जाएगा।
जी हां, जितने रुपये में चाट-समोसा आ सकता है, आप उतने रुपये में रूम की बुकिंग कर सकते हैं। इसके लिए आपको कहीं भाग-दौड़ करने की भी जरूरत नहीं है। आईआरसीटीसी के जरिए आप रूम की बुकिंग ऑनलाइन कर सकते हैं।
प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर ठहरने की सुविधा
भारतीय रेलवे खानपान और पर्यटन निगम (IRCTC) की ओर से भारत के प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर रुकने के लिए रिटायरिंग रूम दिए जाते हैं। सिर्फ 24 घंटे से 48 घंटे के लिए आईआरसीटीसी के रिटायरिंग रूम को बुक किया जा सकता है।
IRCTC Retiring Rooms Service Charge
डॉरमेट्री बेड के लिए 24 घंटे तक 10 रुपये चार्ज है।
रिटायरिंग रूम के लिए 24 घंटे से 48 घंटे तक 40 रुपये चार्ज है।
डॉरमेट्री बेड के लिए 24 घंटे तक 20 रुपये चार्ज है।
बुक किए गए रिटायरिंग रूम (IRCTC Retiring Room Cancel) को क्या आप कैंसिल करना चाहते हैं? आईआरसीटीसी के अनुसार रूम को बुक करने के बाद 48 घंटों के अंदर ही बुकिंग को रद्द किया जा सकता है। ऐसे में 10% कैंसिलेशन चार्ज (Retiring Room Cancellation Charge) लगेगा। जबकि, 48 घंटे के बाद रद्द करने पर 50% चार्ज का भुगतान करना होगा।