TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

सोमवार को 3 कंपनियों के IPO खुलेंगे; 1 में बोली लगाने का आखिरी दिन, Indegene की होगी लिस्टिंग

Upcoming IPO : सोमवार यानी 13 मई को शेयर मार्केट में IPO की बहार रहेगी। कुल 5 कंपनियों के शेयरों पर नजर रहेगी। अगर आप IPO में निवेश करते हैं तो आपको लिए इनमें निवेश का अच्छा मौका है।

Investment In IPO : अगर आप शेयर मार्केट में IPO (Initial public offering) के जरिए निवेश करना पसंद करते हैं तो कल यानी सोमवार का दिन आपका हो सकता है। 13 मई को शेयर मार्केट में कुल 5 कंपनियों के शेयरों पर नजर रहेगी। इनमें 3 कंपनियों के IPO खुलेंगे। एक कंपनी के शेयर में बोली लगाने का आखिरी दिन है। वहीं Indegene कंपनी के IPO की लिस्टिंग होगी।

इन 3 कंपनियों के IPO आएंगे मार्केट में

1. Indian Emulsifier

यह कंपनी कई तरह के केमिकल जैसे एस्टर, ऐम्फटेरिक, फोस्फेट एस्टर आदि बनाती है और इनकी विभिन्न कंपनियों में सप्लाई करती है। इस IPO के जरिए कंपनी 42.39 करोड़ रुपये जुटाएगी। इसमें कंपनी 32.11 लाख फ्रेश शेयर जारी करेगी। एक शेयर का प्राइज बैंड 125 रुपये से 132 रुपये है। एक लॉट में 1000 शेयर हैं। एक निवेशक अधिकतम एक लॉट की बुक करा सकता है, जिसकी वैल्यू 1,32,000 रुपये है। IPO की डिटेल्स इस प्रकार है: IPO जारी होने की तारीख : 13 मई IPO बंद होगा : 16 मई अलॉटमेंट : 17 मई रिफंड : 21 मई डीमैट में क्रेडिट : 21 मई लिस्टिंग : 22 मई [caption id="attachment_707160" align="alignnone" ] सोमवार को शेयर मार्केट में IPO का दिन रहेगा।[/caption]

2. Veritaas Advertising Limited

यह एक एडवरटाइजिंग एजेंसी है जो विभिन्न प्लेटफॉर्म को एडवरटाइज से संबंधित 360 डिग्री सर्विस मुहैया कराती है। इस IPO के जरिए कंपनी 8.48 करोड़ रुपये जुटाएगी। इसमें कंपनी 7.44 लाख फ्रेश शेयर जारी करेगी। एक शेयर का प्राइज बैंड 109 रुपये से 114 रुपये के बीच है। एक लॉट में 1200 शेयर हैं। एक निवेशक अधिकतम एक लॉट की बुक करा सकता है, जिसकी वैल्यू 1,36,800 रुपये है। IPO की डिटेल्स इस प्रकार है: IPO जारी होने की तारीख : 13 मई IPO बंद होगा : 15 मई अलॉटमेंट : 16 मई रिफंड : 17 मई डीमैट में क्रेडिट : 17 मई लिस्टिंग : 21 मई

3. Mandeep Auto Industries

यह कंपनी ऑटोमोबाइल्स, ट्रैक्टर्स आदि कंपनियों के लिए शीट मेटल कंपोनेंट, ऑटो पार्ट्स आदि बनाती है। इस IPO के जरिए कंपनी 25.25 करोड़ रुपये जुटाएगी। इसके लिए कंपनी 37.68 लाख फ्रेश शेयर जारी करेगी। एक शेयर का प्राइज 67 रुपये है। एक लॉट में 2000 शेयर हैं। एक निवेशक अधिकतम एक लॉट की बुक करा सकता है, जिसकी वैल्यू 1,34,000 रुपये है। IPO की डिटेल्स इस प्रकार है: IPO जारी होने की तारीख : 13 मई IPO बंद होगा : 15 मई अलॉटमेंट : 16 मई रिफंड : 17 मई डीमैट में क्रेडिट : 17 मई लिस्टिंग : 21 मई

इस शेयर में निवेश का आखिरी दिन

सोमवार को Energy-Mission Machineries (India) Limited कंपनी के IPO में निवेश करने का आखिरी दिन है। अगर आपने इस कंपनी के IPO बुक नहीं कराए हैं तो बुक करा सकते हैं। इसका प्राइज बैंड 131 रुपये से 138 रुपये के बीच है। एक लॉट में 1000 शेयर हैं, जिनकी वैल्यू 1,38,000 रुपये है। यह भी पढ़ें : विराट कोहली की कंपनी Go Digit का 15 मई को आएगा IPO, जानें- पूरी डिटेल

Indegene Limited की होगी लिस्टिंग

सोमवार को Indegene Limited कंपनी के IPO की लिस्टिंग भी होगी। इस IPO को निवेशकों की ओर से काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। यह करीब 70 गुना बुक हुआ है। एक्सपर्ट्स के मुताबिक यह अपने प्राइज बैंड से 40 से 45 फीसदी ऊपर लिस्ट हो सकता है। Disclaimer : शेयर मार्केट में निवेश करना जोखिम भरा हो सकता है। इसलिए इसमें निवेश करने से पहले किसी एक्सपर्ट की सलाह जरूर ले लें।


Topics:

---विज्ञापन---