TrendingIndependence Day 2024vinesh phogatBangladesh Political CrisisAaj Ka RashifalAaj Ka Mausam

---विज्ञापन---

Influencer Marketing: सोशल मीडिया पर अपने ब्रांड को दें रफ्तार, Nipun Mathur के ये 5 टिप्स पहुंचाएंगे फायदा

Influencer Marketing: इन्फ्लुएंसर मार्केटिंग पहले से ही एक बड़ा क्षेत्र है और आने वाले वर्षों में इसका व्यापक विस्तार होता रहेगा। यह देखते हुए कि सोशल मीडिया का परिदृश्य भी कितनी तेजी से विकसित हो रहा है तो इस दौर पर बारीकी से नजर रखने वाले मार्केट इन्फ्लुएंसर निपुण माथुर (Nipun Mathur) ने बताया कि […]

Edited By : Nitin Arora | Updated: Jan 7, 2023 21:29
Share :
सोशल मीडिया एक्सपर्ट

Influencer Marketing: इन्फ्लुएंसर मार्केटिंग पहले से ही एक बड़ा क्षेत्र है और आने वाले वर्षों में इसका व्यापक विस्तार होता रहेगा। यह देखते हुए कि सोशल मीडिया का परिदृश्य भी कितनी तेजी से विकसित हो रहा है तो इस दौर पर बारीकी से नजर रखने वाले मार्केट इन्फ्लुएंसर निपुण माथुर (Nipun Mathur) ने बताया कि मार्केट प्रभावित करने वालों को अपने अधिकार और विशेषज्ञता को स्थापित करने और ब्रांडों के लिए अपनी अपील बढ़ाने के लिए वर्तमान प्रभावशाली मार्केटिंग ट्रेंड्स का लाभ उठाने के लिए जल्दी से कार्य करना चाहिए।

निपुण माथुर के अनुसार निम्नलिखित कुछ यूनिक इन्फ्लुएंसर मार्केटिंग टिप्स आपके ब्रांड को आगामी वर्ष में बढ़ने में मदद कर सकते हैं।

क्रिएटर अपनी इन्फ्लुएंसर मटेरियल को प्रमाणित करें

माथुर कहते हैं, क्रिएटर्स को अपनी इन्फ्लुएंसर मटेरियल को प्रमाणित करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि दर्शक प्रामाणिक रूप से जुड़ते हैं। इन्फ्लुएंसर मार्केटिंग प्रभावी होती है। जब लोग क्रिएटर्स द्वारा की गई सिफारिशों को वास्तविक रूप से मानते हैं तो उनके द्वारा की गई सिफारिशों को सुनने की अधिक संभावना होती है। इसलिए डाले जा रहे पोस्ट में लेखक की आवाज हमेशा मौजूद रहनी चाहिए।

और पढ़िए –  RBI ने जारी किया आदेश, SBI-HDFC-ICICI बैंक के करोड़ों ग्राहकों के लिए नया नियम

विज्ञापन के बजाय रोचक कंटेंट बनाएं

आपकी टार्गेटेड जनता को आपके वास्तविक पोस्ट में रुचि होनी चाहिए। निपुण के अनुसार पूरी तरह से एक विज्ञापन जैसा कुछ बनाने से आपको वह फॉलोवर नहीं मिलेगा। क्रिएटर को रोचक और सार्थक कंटेंट देने का प्रयास करना चाहिए।

इन्फ्लुएंसर के साथ स्थायी संबंध स्थापित करें

वे कहते हैं, ‘प्रभावशाली नेतृत्व वाले अभियानों को एक बार छोड़ भी दे तो चलेगा, लेकिन आप इसके बजाय लॉन्ग टर्म रिलेशनशिप के बारे में सोचें। अपने ब्रांड के लिए आदर्श प्रभावकों का चयन करने के बाद इस बात पर विचार करें कि कुछ दिनों या हफ्तों के बजाय दर्शन के साथ महीनों तक चलने वाले स्थायी कनेक्शन कैसे बनाकर रखा जाएं। लंबे समय तक इन्फ्लुएंसर मार्केटिंग आपके लक्षित बाजार के बीच ब्रांड जागरूकता और दर्शकों की वफादारी को बढ़ाएगी।

बड़े नामों की तुलना में छोटे प्रभावशाली लोगों के साथ काम करें

निपुण बताते हैं कि क्रिएटर केवल सोशल मीडिया पर जाने माने यूजर्स पर ध्यान केंद्रित न करें। कम ऑडियंस वाले कई प्रभावशाली लोगों के साथ सहयोग करके आप अपने व्यवसाय में उतना ही या उससे भी अधिक मूल्य जोड़ सकते हैं।

और पढ़िए – SBI YONO का भूल गए हैं यूजरनेम या पासवर्ड? ऐसे मिनटों में करें रिसेट

क्रिएटर अन्य मार्केटिंग गतिविधियों में इन्फ्लुएंसर शामिल करें

निपुण के अनुसार क्रिएटर्स के लिए इंफ्ल्युएंसर्स के साथ अपने संबंधों को मजबूत करने की एक और उत्कृष्ट तकनीक उन्हें अपनी मार्केटिंग योजना के अन्य पहलुओं में शामिल करना है। इस रणनीति के दो मुख्य लाभ हैं जैसे कि सबसे पहले क्रिएटर स्वचालित रूप से अधिक केंद्रित तरीके से अपने दर्शकों से जुड़ रहे हैं और उन तक पहुंच रहे हैं और दूसरा क्योंकि एक विश्वसनीय व्यक्ति आपके ब्रांड में निवेशित है तो उससे आपके दर्शक अधिक व्यस्त रहेंगे।

और पढ़िए – बिजनेस से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ  पढ़ें

HISTORY

Written By

Nitin Arora

Edited By

Manish Shukla

First published on: Jan 07, 2023 04:22 PM
संबंधित खबरें
Exit mobile version