TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

Alert: क्या आपको भी म‍िला है इनकम टैक्स डिपार्टमेंट से SMS या ईमेल? जानें क्‍या है वजह

क्‍या आपको भी इनकम टैक्‍स ड‍िपार्टमेंट से कोई एसएमएस या ईमेल आया है? और अब आप कंफ्यूज हैं क‍ि ये क्‍यों आया है? आगे क्‍या होने वाला है? इसे लेकर इनक टैक्‍स व‍िभाग ने एक जरूरी अलर्ट जारी क‍िया है. यहां जानें

क्‍या आपको भी इनकम टैक्‍स से मैसेज आया है? जानें क्‍या है वजह

अगर आपके पास भी इनकम टैक्‍स की तरफ से फाइनेंश‍ियल ट्रांजैशन को लेकर कोई नोट‍िस आया है तो घबराएं नहीं. क्‍योंक‍ि ये क‍िसी कानूनी कार्रवाई का संदेश नहीं है. बल्‍क‍ि इस मैसेज के जन‍िए इनकम टैक्‍स ड‍िपार्टमेंट ये बता रहा है क‍ि अगर आपने अब तक ITR फाइल नहीं की है तो कर दें. अगर फाइल कर दी है और उसमें कुछ गलत‍ियां रह गई हैं तो उसे सुधार लें. संदेश को लेकर आम यूजर्स के बीच बढ़ती घबराहट को देखते हुए इनकम टैक्‍स ने पूरे मसले को साफ क‍िया. इस बारे में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने कहा है कि टैक्सपेयर्स को भेजे गए हाल‍िया SMS और ईमेल, फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन को लेकर कोई सजा वाले नोटिस नहीं हैं.

यह भी पढ़ें: ATM से न‍िकाल पाएंगे अब PF का पैसा, जानें कब से शुरू होगी सुव‍िधा

---विज्ञापन---

दरअसल, कुछ यूजर्स को ये लग रहा है क‍ि उनसे टैक्‍स में शायद कोई चूक हो गई है, इसल‍िए ड‍िपार्टमेंट की तरफ से ये संदेश आ रहे हैं. कई टैक्सपेयर्स ने उन मैसेज पर चिंता जताई थी जिनमें उनसे अपनी फाइलिंग चेक करने और गलत क्लेम वापस लेने के लिए कहा गया था. लेक‍िन डिपार्टमेंट ने कहा है कि ये कम्युनिकेशन टैक्सपेयर्स को उनके इनकम टैक्स रिटर्न को रिव्यू करने और खुद ही किसी भी गलती को सुधारने में मदद करने के लिए हैं.

---विज्ञापन---

किस बारे में है इनकम टैक्‍स ड‍िपार्टमेंट का मैसेज

  1. टैक्सपेयर्स को अपने एनुअल इन्फॉर्मेशन स्टेटमेंट (AIS) को रिव्यू करने के ल‍िए और अगर कोई गलती रह गई तो उसे सुधारने के ल‍िए मैसेज क‍िया गया है.
  2. मैसेज में यह भी कहा गया है क‍ि टैक्सपेयर्स इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के कम्प्लायंस पोर्टल के जरिए ऑनलाइन फीडबैक दे सकते हैं.
  3. अगर जरूरत हो, तो वे पहले से फाइल किए गए रिटर्न को रिवाइज कर सकते हैं या अगर वे पहले फाइल करना भूल गए थे, तो रिटर्न सबमिट कर सकते हैं.

गलतियों को खुद से सुधारने का मौका
इन मैसेजेज जर‍िए इनकम टैक्‍स ड‍िपार्टमेंट, टैक्सपेयर्स को अपना एनुअल इन्फॉर्मेशन स्टेटमेंट (AIS) रिव्यू करने के ल‍िए कह रहा है और साथ ही ये संदेश दे रहा है क‍ि अगर कोई गलती रह गई है तो उसे सुधारने का उन्‍हें मौका द‍िया जा रहा है.

टैक्सपेयर्स इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के कम्प्लायंस पोर्टल के जरिए ऑनलाइन फीडबैक दे सकते हैं. अगर जरूरत हो, तो वे पहले से फाइल किए गए रिटर्न को रिवाइज कर सकते हैं या अगर वे पहले फाइल करना भूल गए थे, तो रिटर्न सबमिट कर सकते हैं. यह कदम टैक्सपेयर्स को बेवजह की जांच या भविष्य के विवादों से बचने में मदद करता है. अगर आपने अभी तक ITR फाइल नहीं क‍िया है तो आपके पास 31 द‍िसंबर 2025 तक का समय है.


Topics:

---विज्ञापन---