TrendingInd Vs AusIPL 2025UP Bypoll 2024Maharashtra Assembly Election 2024Jharkhand Assembly Election 2024

---विज्ञापन---

होम लोन की EMI होगी सस्‍ती! वित्तमंत्री की घोषणा ने दिए संकेत, SBI अध्यक्ष ने लगाई मुहर

Home Loan EMI May Cheaper Due To Fiscal Deficit: साल 2024 में होम लोन की दरों के कम होने की बात कही जा रही है। बजट में वित्त मंत्री ने भी इसके संकेत दिए।

बजट आने के बाद लोगों को सस्ती होम लोन दरों का तोहफा मिल सकता है।
Home Loan EMI Budget 2024 Announcement Connection: बजट 2024 में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा की गई एक घोषणा से संकेत मिले हैं कि भविष्य में होम लोन की EMI सस्ती हो सकती हैं। भारतीय स्टेट बैंक के अध्यक्ष दिनेश खारा ने भी एक बयान देकर इस खबर पर मुहर लगाई है। दरअसल, संकेत मिले हैं कि अंतरिम बजट ने होम लोन की सस्ती EMI और कम ब्याज दरों के लिए एक मंच तैयार किया है। निर्मला सीतारमण ने राजकोषीय घाटे में 5.1% की कमी आने की घोषणा की है।  

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया पर निर्भर करती दरें

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय स्टेट बैंक के अध्यक्ष दिनेश खारा का कहना है कि राजकोषीय घाटे का मतलब यह है कि उधारी उम्मीद से लगभग 1 लाख करोड़ रुपये कम हो गई है। सरकार का अधिक खर्चा पूंजीगत व्यय में हो रहा है, इसलिए यह मुद्रास्फीतिकारी नहीं होगा और RBI के लिए भविष्य में ब्याज की दरें कम करना आसान हो जाएगा। वित्त मंत्रालय का कहना है कि हमने अपना काम कर दिया है, अब यह रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) पर निर्भर है कि वह लोन की ब्याज दरों में ढील देकर निजी निवेश की 'क्राउडिंग' को प्रोत्साहित करे।  

PM आवास योजना के तहत मिलेगा फायदा

दिनेश खारा ने कहा कि राजकोषीय घाटे के आंकड़ों में सुधार होने से ब्याज दरों को कम करने में मदद मिलेगी। हालांकि कर्जदारों को उम्मीद है कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया 2024 की दूसरी छमाही में ही ब्याज दरें कम करेगा, लेकिन प्रत्यक्ष तौर पर ब्याज की दरों में नरमी अभी भी देखी जा रही है। फाइनेंसर भी उम्मीद कर रहे हैं कि सरकार द्वारा जिन 2 आवास योजनाओं की घोषणा की गई है, उनके कारण होम लोन सस्ता हो जाएगा। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गांवों में अगले 5 साल में 2 करोड़ घर बनाए जाएंगे, जिसके लिए सरकारी लोन दिया जाएगा, जो सस्ता मिलेगा।  


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.