TrendingMaha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18Republic Day 2025Union Budget 2025

---विज्ञापन---

भारतीय पर्यटकों के लिए बड़ी खुशखबरी! अब Eiffel Tower पर उठा सकेंगे ये फायदा, फ्रांस ने दी इजाजत

France Adopts UPI System: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को घोषणा की कि भारत और फ्रांस यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) भुगतान तंत्र का उपयोग करने पर सहमत हुए हैं और इसकी शुरुआत प्रतिष्ठित एफिल टॉवर (Eiffel Tower) से होगी। सीन नदी के एक द्वीप पर एक प्रदर्शन कला केंद्र, ला सीन म्यूजिकल में भारतीय समुदाय […]

France Adopts UPI System: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को घोषणा की कि भारत और फ्रांस यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) भुगतान तंत्र का उपयोग करने पर सहमत हुए हैं और इसकी शुरुआत प्रतिष्ठित एफिल टॉवर (Eiffel Tower) से होगी। सीन नदी के एक द्वीप पर एक प्रदर्शन कला केंद्र, ला सीन म्यूजिकल में भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए, पीएम मोदी ने कहा कि फ्रांस में भारतीय पर्यटक अब रुपये में भुगतान कर सकेंगे। प्रधानमंत्री ने कहा, 'फ्रांस में भारत के UPI के इस्तेमाल को लेकर एक समझौता हुआ है...इसकी शुरुआत एफिल टावर से की जाएगी और अब भारतीय पर्यटक एफिल टावर में UPI के जरिए रुपये में भुगतान कर सकेंगे।' 2022 में, UPI सेवाएं प्रदान करने वाली प्रमुख संस्था, नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने फ्रांस की तेज और सुरक्षित ऑनलाइन भुगतान प्रणाली, जिसे Lyra कहा जाता है, उसके साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए थे। अब एक नई शुरुआत की गई है। 2023 में, UPI और सिंगापुर के PayNow ने एक समझौते पर हस्ताक्षर किए, जिससे किसी भी देश के उपयोगकर्ताओं को सीमा पार लेनदेन करने की अनुमति मिल गई। यूएई, भूटान और नेपाल पहले ही यूपीआई भुगतान प्रणाली को अपना चुके हैं। एनपीसीआई इंटरनेशनल अमेरिका, यूरोपीय देशों और पश्चिम एशिया में यूपीआई सेवाओं का विस्तार करने के लिए बातचीत कर रहा है।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.