Government Schemes for Women : महिलाओं के लिए खुशखबरी, केंद्र सरकार दे रही है 6000 रुपये, ऐसे उठाएं फायदा
Pradhan Mantri Matritva Vandana Yojana
Government Schemes for Women: देशभर के सामान्य जनों के जीवन स्तर में सुधार और आर्थिक रूप से सशक्त करने के लिए केंद्र सरकार कई योजनाएं चला रही है। इन्हीं योजनाओं में से एक है प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना (Pradhan Mantri Matritva Vandana Yojana)। इसका मकसद देशभर की महिलाओं सशक्त करना है।
क्या है प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना
देशभर में कुपोषित बच्चों की समस्या को रोकने के लिए केंद्र सरकार ने 1 जनवरी 2017 को 'मातृत्व वंदना योजना' (PMMVY) की शुरुआत की थी। इस योजना के अंतर्गत गर्भवती महिलाओं को सरकार की ओर से आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। सरकार नवजात बच्चों के देखभाल और बीमारियों की रोकथाम के लिए 6000 रुपये प्रदान करती है। इस योजना के लिए गर्भवती महिलाओं की उम्र 19 साल से कम होनी चाहिए।
सरकार सीधे महिलाओं के खाते में ट्रांसफर करती है 6000 रुपये
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना का (PMMVY) लाभ केवल महिलाओं (Government Schemes for Women) को ही मिलता है और इसके तहत दी जाने वाली राशि सीधे महिलाओं के खाते में ट्रांसफर की जाती है। 6000 रुपये की ये राशि किस्तों में दी जाती है। पहली किस्त 1000 रुपये, दूसरी किस्त 2000 रुपये और तीसरी किस्त में 2000 रुपये गर्भवती महिलाओं को दी जाती है। जबकि 1000 रुपये की आखिरी किस्त सरकार बच्चे के जन्म के समय अस्पताल में प्रदान की जाती है।
ऐसे उठाएं 'मातृत्व वंदना योजना' का लाभ
यदि आप भी 'मातृत्व वंदना योजना' (Government Schemes for Women) का लाभ उठाना चाहते हैं, तो आपको PMMVY की आधिकारिक वेबसाइट wcd.nic.in/schemes/pradhan-mantri-matru-vandana-yojana पर जाकर आवेदन करना होगा।
यह भी पढ़ें- आज ही खुलवाएं ये खाता, मिलेगा तीन गुना से भी ज्यादा फायदा, यहां देखें पूरा गणित
वहां आप इस योजना (Pradhan Mantri Matritva Vandana Yojana) के बारे में पूरी जानकारी हांसिल करने के साथ-साथ फॉर्म डाउनलोड भी कर सकते हैं। जिसे बाद में भरकर संबंधित कार्यालय में जमा करना होगा। यदि आपको किसी भी प्रकार की सहायता चाहिए, तो आप अपनी आंगनवाड़ी केंद्र में जा सकते हैं या फिर हेल्पलाइन नंबर 7998799804 पर कॉल कर सकते हैं। वहां आपकी समस्याओं का समाधान किया जाता है।
और पढ़िए – बिजनेस से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.