Government announced four new welfare schemes: देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) अपने लाखों कर्मचारियों और एजेंटों के लिए खुशखबरी लेकर आई है। अगर आप इस बीमा कंपनी से जुड़े हुए हैं तो ये खबर आपके लिए काम की है। कंपनी अपने कर्मचारी के साथ ही एजेंटों को भी लाभ दे रही है। इनमें ग्रेच्युटी लिमिट में बढ़ोतरी, एजेंट रीन्यूएबल कमीशन, टर्म इंश्योरेंस कवर और एक समान फैमिली पेंशन शामिल है।
13 लाख एजेंटों को मिलेगा लाभ
इस संबंध में वित्त मंत्रालय की ओर से एक्स (ट्विटर का पूर्व नाम) पर एक पोस्ट शेयर की गई। इसमें कहा गया है कि एलआईसी के एजेंटों और कर्मचारियों के लिए कल्याणकारी उपायों को मंजूरी दी गई है। इससे कंपनी के एक लाख से ज्यादा कर्मचारियों के साथ-साथ 13 लाख एजेंटों को लाभ मिलेगा।
एलआईसी की तरफ की गई कल्याणकारी घोषणा
एलआईसी की तरफ से चार तरह की लाभकारी योजनाओं की घोषणा की गई हैं। इसमें पहली घोषणा ग्रेच्यूटी लिमिट को 3 लाख रुपये से बढ़ाकर पांच लाख रुपये कर दिया गया है। वहीं, दूसरी घोषणा में ग्रेच्यूटी लिमिट बढ़ाने के अलावा जो कर्माचारी दोबारा नियुक्ति के बाद आते हैं, उन्हें रीन्यूअल कमीशन के लिए पात्र बनाने को मंजूरी देने की घोषणा जारी की गई। जिससे उन्हें वित्तीय स्थिरता में सहायता मिलेगी।
इंश्योरेंस के कवर को बढ़ाने का ऐलान
इसके अलावा एलआईसी के एजेंट्स के लिए टर्म इंश्योरेंस के कवर को बढ़ाने का ऐलान किया गया है। इसके जरिए कंपनी के एजेंटों के परिवारों को आर्थिक सुरक्षा प्रदान होगी। चौथी घोषणा में कंपनी के कर्मचारियों की एक समान 30 फीसदी की दर से पेंशन बढ़ाने का ऐलान किया गया है। इस बारे में वित्त मंत्रालय ने कहा कि इससे कंपनी के कर्माचरियों और एजेंटों को लाभ मिलेगा, साथ ही उनकी वर्किंग कंडीशन में भी सुधार होगा।