Google Search 2025: कुछ दिनों पहले हमने आपको ये बताया कि भारतीयों ने पूरे साल गूगल पर सबसे ज्यादा क्या सर्च किया. अब आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि पाकिस्तान की आवाम ने साल 2025 में गूगल पर क्या-क्या ढूढ़ा. गूगल ने हाल ही में अपनी ईयर इन सर्च 2025 रिपोर्ट जारी की है, जिसमें देश के टॉप ऑनलाइन ट्रेंड्स की एक झलक दिखाई गई है. इसके अनुसार, पाकिस्तान में लोगों ने टेक में iPhone 17, DeepSeek, Google AI Studio, Claude और Elon Musk के Grok जैसे सर्च सबसे ज्यादा किए. वहीं क्रिकेट कैटेगरी में, पाकिस्तान बनाम साउथ अफ्रीका लिस्ट में सबसे ऊपर रहा, इसके बाद पाकिस्तान सुपर लीग, एशिया कप, पाकिस्तान बनाम इंडिया और पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड रहे.
यह भी पढ़ें : 2025 में Google Search में छाए रहे ये 10 लोग, देखें List
---विज्ञापन---
पाकिस्तान में भारतीय क्रिकेटर अभिषेक शर्मा को भी लोगों खूब सर्च किया. 2025 में एथलीट्स कैटेगरी में पाकिस्तान में गूगल सर्च में अभिषेक शमा टॉप पर रहे. इस लिस्ट में पाकिस्तान के क्रिकेटर हसन नवाज, इरफान खान नियाजी, साहिबजादा फरहान और मुहम्मद अब्बास भी शामिल थे. लोकल न्यूज कैटेगरी की बात करें तो पंजाब सोशियो-इकोनॉमिक रजिस्ट्री, कराची बाढ़ और ईरान जैसे टॉपिक 2025 में गूगल पर टॉप तीन सर्च में शामिल थे. जबकि शेर, जुड़वा, आस-पास, नकाब, मोहरा और इक्तिदार जैसे ड्रामा, 2025 के सबसे ज्यादा सर्च किए गए.
---विज्ञापन---
2025 में पाकिस्तान में टॉप Google सर्च
क्रिकेट
पाकिस्तान बनाम साउथ अफ्रीका
पाकिस्तान सुपर लीग
एशिया कप
पाकिस्तान बनाम इंडिया
पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड
इंडिया बनाम इंग्लैंड
पाकिस्तान बनाम वेस्ट इंडीज
इंडिया बनाम ऑस्ट्रेलिया
ICC चैंपियंस ट्रॉफी
पाकिस्तान बनाम यूनाइटेड अरब एमिरेट्स
एथलीट
अभिषेक शर्मा
हसन नवाज
इरफान खान नियाजी
साहिबजादा फरहान
मुहम्मद अब्बास
सैम अयूब
यासिर खान
काशिफ अली
सैफ हसन
अब्दुल समद
लोकल न्यूज
पंजाब सोशियो-इकोनॉमिक रजिस्ट्री
कराची में बाढ़
ईरान
आसान करोबार कार्ड
चेनाब नदी के पास बाढ़ की स्थिति
FBISE रिजल्ट्स
10वीं क्लास के एग्जामिनेशन रिजल्ट्स
प्राइम मिनिस्टर लैपटॉप स्कीम 2025
पाकिस्तान में सोने के रेट्स
9वीं क्लास के रिजल्ट अनाउंसमेंट डेट 2025
टेक
जेमिनी
तमाशा
डीपसीक
माइको
On4t
गूगल AI स्टूडियो
क्लाउड
iPhone 17
ग्रोक
नॉन-फंजिबल टोकन
रेसिपी
सैंडविच रेसिपी
फूड फ्यूजन रेसिपी
क्विनोआ रेसिपी
आटे की रेसिपी
मीठी डिश रेसिपी
मटन रेसिपी
आसान रेसिपी
टोफू रेसिपी
सूप रेसिपी
बीफ रेसिपी
हाउ टू (How to)
कराची में ई-चालान कैसे चेक करें
इंस्टाग्राम पर बिना भेजे मैसेज कैसे देखें
कार इंश्योरेंस कैसे करें
क्रिप्टो मार्केट में इन्वेस्ट कैसे करें
स्टॉक मार्केट में इन्वेस्ट कैसे करें
क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई कैसे करें
घिबली फोटो कैसे बनाएं
सबसे अच्छा वकील कैसे चुनें
नोकोप्रिंट ऐप का इस्तेमाल करके फोन से प्रिंट कैसे करें
ब्लॉग कैसे अपलोड करें
ड्रामा
शेर
जुड़वां
आस पास
नकाब
मोहरा
इक्तिदार
परवरिश
मेरी जिंदगी है तू
डायन
दुनियापुर