TrendingugcAjit Pawar NCPiran

---विज्ञापन---

Gold Silver Rate Today : क्‍या आज बनेगा एक और नया र‍िकॉर्ड? सोना 1.38 लाख रुपये के पार पहुंचा

Gold Silver Rate Today : सोने और चांदी की कीमतों ने सोमवार को नया र‍िकॉर्ड बनाया है. 10 ग्राम सोने के दाम ने 135224 का स्‍तर छू ल‍िया, वहीं चांदी का दाम 213844 रुपये प्रत‍ि क‍िलो के स्‍तर पर पहुंच गया. जान‍िये आज सोने और चांदी का क्‍या भाव है.

आज सोने का भाव

Gold Silver Rate Today 23 December: आज 23 द‍िसंबर को सुबह सुबह सोने की कीमत 1.38 लाख रुपये से ऊपर पहुंच गई है. MCX पर फरवरी वायदा डिलीवरी वाला सोना 1.03 फीसदी बढ़कर 138124 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम हो गया है. वहीं चांदी, 2973 रुपये यानी 1.40 प्रत‍िशत चढ़कर 215845 रुपये प्रत‍ि क‍िलोग्राम पर पहुंच गई है. सप्‍ताह के पहले द‍िन र‍िकॉर्ड कीमत छूने के बाद सोने और चांदी ने कीमत के मामले में नया कीर्त‍िमान हास‍िल क‍िया था. सोमवार को MCX पर फरवरी वायदा डिलीवरी के लिए सोना 0.77% बढ़कर 10 ग्राम के लिए 135224 रुपये हो गया. वहीं मार्च एक्सपायरी वाली चांदी 2.39% बढ़कर सुबह करीब 213412 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेड कर रही थी. इसने 213844 रुपये का अब तक का सबसे ऊंचा स्तर भी बनाया. तो क्‍या आज भी सोने और चांदी की ये र‍िकॉर्ड ऊंचाई बनी रहेगी या कोई नया र‍िकॉर्ड बनने वाला है. आइये जानते हैं.

क्‍या है आज सोने-चांदी का भाव

मंगलवार 23 द‍िसंबर को सुबह 8:45 पर फरवरी वायदा डिलीवरी के लिए 10 ग्राम सोने का भाव 0.03% बढ़कर 136780 रुपये पर है. वहीं मार्च एक्‍सपायरी वाली चांदी के दाम में सुबह-सुबह 0.01 फीसदी की तेजी देखी जा रही है, ज‍िसके बाद प्रत‍ि क‍िलोग्राम चांदी की कीमत 212888 रुपये हो गई है. लगातार वैश्विक अनिश्चितता के बीच सोना अब भी सेफ-हेवन बना हुआ है और इसकी डिमांड बरकरार रहने से सोने को अच्छा सपोर्ट मिल रहा है. अगर सोने की ये बढ़त जारी रही तो जल्‍द ही ये 1.37 लाख रुपये के स्‍तर को पार कर जाएगा.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें : 31 द‍िसंबर तक PAN-Aadhaar ल‍िंक नहीं क‍िया तो क्‍या होगा? जान‍िये

---विज्ञापन---

क्‍या नया र‍िकॉर्ड बनाएंगे सोने चांदी के भाव?
एक्‍सपर्ट्स का मानना है क‍ि ग्लोबल इकॉनमिक अनिश्चितता और जियोपॉलिटिकल टेंशन के बीच मजबूत इन्वेस्टमेंट डिमांड से सपोर्टेड, सोने की कीमतें अब तक के सबसे ऊंचे लेवल के पास मजबूत बनी हुई हैं और आगे भी बने रहने की उम्‍मीद है. आने वाले US डेटा, जिसमें नए घरों की बिक्री, कोर PCE प्राइस इंडेक्स और साप्ताहिक बेरोजगारी के दावे शामिल हैं, इस हफ्ते कीमतों की दिशा के लिए मुख्य ट्रिगर बने रहेंगे.

एक्‍सपर्ट मानते हैं क‍ि कीमतें अब ओवरबॉट जोन में हैं और अगर वे 1.34 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम से नीचे फिसलती हैं, तो प्रॉफिट बुकिंग देखने को मिल सकती है, जबकि 1.37 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम को अगला रेजिस्टेंस लेवल हो सकता है. यानी सोना 1.37 लाख रुपये के स्‍तर तक अभी जा सकता है.

वहीं, चांदी की ड‍िमांग ज्‍यादा और सप्‍लाई कम होने की वजह से चांदी के दाम में भी तेजी जारी रहने की उम्‍मीद है.


Topics:

---विज्ञापन---