TrendingMakar SankrantiiranTrump

---विज्ञापन---

Gold Price: सोने के दाम में उछाल, चांदी ने बनाया नया र‍िकॉर्ड; जानें आज का भाव

मकर संक्रांति के अवसर पर सोने और चांदी की कीमतों में ऐतिहासिक उछाल देखने को मिल रहा है. अंतरराष्ट्रीय बाजारों में बढ़ते भू-राजनीतिक तनाव और सुरक्षित निवेश (Safe-haven) की मांग के कारण चांदी ने आज 2.80 लाख रुपये का आंकड़ा पार कर एक नया रिकॉर्ड बनाया है.

आज सोने चांदी का भाव

Gold-Silver Price Today: मंगलवार की ग‍िरावट के बाद सोने की कीमत में एक बार फ‍िर से आज तेजी देखी जा रही है. आज 14 जनवरी को MCX पर फरवरी कॉन्‍ट्रैक्‍ट वाले सोने की कीमत में 0.74 फीसदी यानी 1052 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम का इजाफा देखा गया है. इस ताजा बढ़त के बाद 24 कैरट सोने का भाव सुबह 11 बजे 143293 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम हो गया है. इसके साथ ही चांदी ने भी नया र‍िकॉर्ड कायम क‍िया है. चांदी ने अपनी तेजी बरकरार रखते हुए 285,472 प्रत‍ि क‍िलोग्राम का नया र‍िकॉर्ड बनाया है. चांदी के दाम में आज 10285 रुपये की बढ़ोतरी हुई है.

14 जनवरी 2026 के ताजा भाव:

आज का सोने का भाव (Gold Price Today)

---विज्ञापन---

सोने की कीमतों में आज मामूली बढ़त देखी गई है और यह अपने उच्चतम स्तर के करीब बना हुआ है:

---विज्ञापन---

24 कैरेट सोना (99.9% शुद्धता): 143293 रुपये प्रति 10 ग्राम (अलग-अलग शहरों के अंतर देखने को म‍िल सकता है).

22 कैरेट सोना (ज्वेलरी के लिए): 130660 से 132000 रुपये प्रति 10 ग्राम

18 कैरेट सोना: 106910 से 117120 प्रति 10 ग्राम

चांदी का नया रिकॉर्ड (Silver Hits New High)

चांदी की कीमतों ने आज सारे पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. इंडस्ट्रियल डिमांड और ग्लोबल मार्केट में आई तेजी से इसके दाम आसमान छू रहे हैं:

चांदी की कीमत (MCX पर): 2,80,000 रुपये प्रति किलोग्राम के पार पहुंच गई है.

रिटेल मार्केट (प्रमुख शहर): दिल्ली, मुंबई और कोलकाता में चांदी करीब 275100 रुपये प्रति किलो है, जबकि चेन्नई और केरल में यह 292100 तक पहुंच गई है.


Topics:

---विज्ञापन---