TrendingRepublic DayGold Silver PriceDonald Trump

---विज्ञापन---

Gold Silver Rate: सोने चांदी के दाम फ‍िर बढ़े, आज क‍ितना है भाव

सोने और चांदी के दाम में ग‍िरावट के बाद आज एक बार फ‍िर तेजी देखी जा रही है. चांदी के दाम में जहां 6000 से ज्‍यादा की बढ़ोतरी हुई है, वहीं सोने ने भी छलांग लगाकर र‍िकॉर्ड स्‍तर को छू ल‍िया है. आज सोने और चांदी का क्‍या भाव है, जानें

सोने की कीमत एक बार फ‍िर इजाफा हुआ

Gold Silver Price Today: देश में एक बार फ‍िर शादी ब्‍याह का सीजन शुरू हो रहा है और इसी बीच सोने और चांदी की कीमत अपने र‍िकॉर्ड स्‍तर पर पहुंच गई है. गुरुवार को दोनों कीमती धातुओं के दाम में ग‍िरावट देखी गई. 22 जनवरी को पूरे द‍िन में कई बार चांदी की ग‍िरावट ने 12000 रुपये का स्‍तर छू लिया. वहीं सोने के भाव में भी कल 3000 से 4000 के बीच ग‍िरावट देखी गई. लेक‍िन आज शुक्रवार को बसंत पंचमी (Basant Panchmi 2026) के मौके पर एक बार फ‍िर सोने और चांदी की कीमत में तेजी देखने को म‍िल रहा है.

MCX पर आज 24 कैरट वाला सोना शाम को 7 बजे तक 271 रुपये यानी 0.17% की ग‍िरावट पर द‍िख रहा है. सोना का भाव आज 156,612 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम है, जो क‍ि एक र‍िकॉर्ड स्‍तर है. वहीं चांदी की कीमत में भी 4,712 रुपये यानी 1.44% की बढ़त द‍िख रही है,ज‍िसके बाद चांदी का भाव 332,001 प्रत‍ि क‍िलो के स्‍तर पर आ गया है.

---विज्ञापन---

द‍िल्‍ली में सोने चांदी का दाम

दिल्ली में MCX सोने की कीमतों आज प्रॉफिट बुकिंग के कारण उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है, जिसमें 24-कैरेट सोना लगभग 1,45,840 प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा है. MCX चांदी मार्च फ्यूचर्स लगभग 3,15,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेड कर रही है और मार्केट एक्सपर्ट्स नई पोजीशन लेने में सावधानी बरतने की सलाह दे रहे हैं.

---विज्ञापन---

दिल्ली में सोने की दरें (लगभग)
24 कैरेट (10 ग्राम): 1,45,840 रुपये
22 कैरेट (10 ग्राम): 1,41,720 रुपये
18 कैरेट (10 ग्राम): 1,15,935 रुपये

मुंबई में सोने और चांदी की कीमत
मुंबई में 24K सोने का रेट लगभग 13,477 - 13,620 प्रति ग्राम है, जबकि 22K सोने का रेट लगभग 12,485 - 12,835 प्रति ग्राम है. MCX गोल्ड फ्यूचर्स (गोल्ड M) ऊंचे स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं, हाल के डेटा के अनुसार रेट लगभग 137,795 प्रति 10 ग्राम (लगभग 13,779/ग्राम) है.

मुंबई में चांदी की कीमतों में उतार-चढ़ाव देखा गया है, पहले यह 10 ग्राम के लिए 3,296 (1 किलो के लिए 3,29,600) के आसपास ट्रेड कर रही थी, जबकि एक बड़ी तेजी के कारण अंतरराष्ट्रीय कीमतें $95 प्रति औंस को पार कर गई हैं.


Topics:

---विज्ञापन---