Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

Gold Silver Price Today: आपके शहर में आज क्या है सोने और चांदी की कीमत? जानें कितना हुआ बदलाव

Gold Silver Price Today: आज यानी 9 जनवरी 2024 को सोने-चांदी की कीमत में कितना बदलाव हुआ है? आपके शहर में सोने की कीमत कितनी है आइए जानते हैं।

Gold Silver Price Today 9 January 2024 in India: रोजाना मार्केट में सोने और चांदी के दाम को जारी किया जाता है। सराफा बाजार में सोने-चांदी के भाव कितने बढ़ गए हैं और कितने घटे हैं? इसके बारे में पता चलने के बाद ही भारत में सोने और चांदी के भाव तय होते हैं। कारोबारी बाजार के अलावा टैक्स के साथ ही देश के सभी राज्यों में सोने और चांदी के दाम अलग-अलग होते हैं। भारत में आज यानी 9 जनवरी 2024 को सोने और चांदी की कीमत क्या है? आप 22 कैरेट और 24 कैरेट सोने को कितने रुपये में खरीद सकते हैं? प्रति 1 किलोग्राम चांदी की कीमत कितनी है? आइए जानते हैं।

क्या है 22 कैरेट और 24 कैरेट सोने के प्रति 10 ग्राम कीमत

आपके शहर में प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत कितनी है? किस शहर में 22 कैरेट और 24 कैरेट सोने का रेट प्रति 10 ग्राम कितना है? आइए जानते हैं।
शहर 22K सोने की कीमत  24K सोने की कीमत
दिल्ली 58,650 रुपये 63,970 रुपये
मुंबई 58,500 रुपये 63,820 रुपये
चेन्नई 58,200 रुपये 63,490 रुपये
कोलकाता 58,500 रुपये 63,820 रुपये
लखनऊ 58,650 रुपये 63,970 रुपये
नोएडा 57,850 रुपये 63,100 रुपये
जयपुर 58,650 रुपये 63,970 रुपये
पटना 58,550 रुपये 63,870 रुपये
कोच्चि 47,932 रुपये 52,290 रुपये
आपको जानकारी के लिए बता दें कि 22 कैरेट सोने की कीमत में गिरावच देखने को मिली है। प्रति 10 ग्राम सोने के दाम 1050 रुपये तक कम हुए हैं। जबकि, प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत में 1140 रुपये की कमी देखी गई है। पिछले 5 दिनों में सोने की कीमतों में कमी देखी जा रही है।

आज क्या है प्रति 1 किलोग्राम चांदी की कीमत?

शहर चांदी की कीमत (1Kg)
दिल्ली  76,600 रुपये
मुंबई  76,600 रुपये
चेन्नई  78,000 रुपये
कोलकाता  76,600 रुपये
लखनऊ  76,600 रुपये
नोएडा  76600 रुपये
जयपुर  76,600 रुपये
पटना  76,600 रुपये
कोच्चि  78,000 रुपये
ये भी पढ़ें- Gold Investment Tips: क्या गोल्ड ज्वेलरी खरीदना सही?  


Topics:

---विज्ञापन---