Gold Silver Price Today 30 May 2024: शेयर मार्केट में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। वहीं, सोने-चांदी के रेट में पिछले दो-तीनों दिनों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही थी, लेकिन आज यानी 30 मई को मार्केट में सोने-चांदी की कीमत में गिरावट देखने को मिली है। लगातार कीमतों में बढ़ोतरी होने के बाद सोने-चांदी के दाम आज कम हो गए हैं। आइए जानते हैं कि आपके शहर में प्रति 10 ग्राम सोना और प्रति 1 किलोग्राम चांदी कितने रुपये का मिल रहा है।
सस्ता हुआ सोना और चांदी
आज यानी 30 मई 2024 को प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत में गिरावट देखने को मिली है। 22K सोने की कीमत 67,100 रुपये की जगह 66,700 रुपये हो गई है। 22K सोने के रेट में 400 रुपये कम हुए है। जबकि, 24K सोने की कीमत में 440 रुपये की गिरावट आई है। ताजा रेट 73,200 रुपये की जगह 72,760 रुपये है। बात करें चांदी की तो इसकी कीमत में 1,200 रुपये की गिरावट आई है। प्रति 1 किलोग्राम चांदी की लेटेस्ट कीमत 97,700 रुपये की जगह 96,500 रुपये है।
क्या है सोना-चांदी के ताजा रेट?
कल यानी 28 मई 2024 को प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत 66,850 रुपये थी जिसमें 250 रुपये की बढ़ोतरी हुई है और इसके बाद 22K सोने का ताजा रेट 67,100 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है। जबकि, 24K सोने की कीमत 72,930 रुपये प्रति 10 ग्राम से 73,200 रुपये हो गई है। बात करें चांदी की तो प्रति किलोग्राम चांदी की कीमत 28 मई को 96,500 रुपये थी जो आज 97,700 रुपये हो गई है।
नोट- ऊपर बताए गए सोने-चांदी के रेट गुड रिटर्न्स की ऑफिशियल साइट के आधार पर है। वेबसाइट के अनुसार सोने और चांदी के रेट ज्वेलर्स से बातचीत करके साझा किए जाते हैं। बता दें कि ये रेट मेकिंग चार्ज, जीएसटी समेत अन्य किसी चार्ज के बिना हैं।