Gold Silver Price Today 18 March 2024: पिछले कुछ दिनों से सोने-चांदी की कीमतों में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। वहीं आज हफ्ते के पहले कारोबारी दिन फिर से कीमतों में कमी आई है। सोना और चांदी सस्ता हो गया है। हालांकि देश में अभी भी 24 कैरट गोल्ड का प्राइस 65 हजार से ऊपर बना हुआ है। आज सोने के भाव में 230 रुपये की गिरावट आई है। दूसरी तरफ चांदी की कीमतों में गिरावट के बाद 1 किलो चांदी का प्राइस 77 हजार रुपये पर बना हुआ है।
इतना सस्ता हुआ गोल्ड-सिल्वर
गुड रिटर्न की वेबसाइट के मुताबिक, राष्ट्र स्तर पर आज 24 कैरट गोल्ड का रेट इस वक्त 65,870 रुपये प्रति 10 ग्राम है। वहीं 22 कैरट गोल्ड का रेट 60,380 रुपये प्रति 10 ग्राम पार पहुंच गया है। जबकि 18 कैरट गोल्ड का रेट 49,800 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है। वहीं चांदी के प्राइस की बात करें तो आज 300 रुपये की गिरावट के बाद सिल्वर का प्राइस 77000 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गया है। बीते दिन चांदी की कीमत 77300 रुपये थी।
चार महानगरों में आज सोने-चांदी का भाव क्या है?
मुंबई – सोने की कीमत 65,870 रुपये/10 ग्राम और चांदी की कीमत 77000 रुपये/1 किलो।
चेन्नई – सोने की कीमत 66,440 रुपये/10 ग्राम और चांदी की कीमत 80000 रुपये/1 किलो।
दिल्ली – सोने की कीमत 66020 रुपये/10 ग्राम और चांदी की कीमत 77000 रुपये/1 किलो।
कोलकाता- सोने की कीमत 65870 रुपये/10 ग्राम और चांदी की कीमत 77000 रुपये/1 किलो।