Gold Silver Price Today 14 May 2024: भारतीय लोगों के बीच सोने और चांदी की काफी खरीदारी की जाती है। जबकि, निवेश के लिहाज से भी सोने-चांदी को काफी पसंद किया जाता है। गुड रिटर्न्स के अनुसार आज यानी 14 मई, मंगलवार को मार्केट में सोने और चांदी के रेट में बदलाव देखने को मिला है। प्रति 10 ग्राम 22K सोने की कीमत में 400 रुपये और 24K सोने के रेट में 430 रुपये की कमी देखने को मिली है। जबकि, 1 किलोग्राम चांदी के रेट में 700 रुपये की बढ़ोतरी हुई है।
क्या है सोने-चांदी के ताजा रेट?
आज यानी 14 मई, मंगलवार को प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत 67,150 रुपये की जगह 66,750 रुपये और प्रति 10 ग्राम 24K सोने की कीमत 73,250 रुपये की जगह 72,820 रुपये हो गई है। जबकि, चांदी की कीमत में 700 रुपये बढ़ गए हैं जिसके बाद प्रति 1 किलोग्राम चांदी का रेट 86,500 रुपये की जगह 87,200 रुपये हो गया है।
ये भी पढ़ें- दो बैंक देते हैं FD पर PPF-सुकन्या समृद्धि से ज्यादा ब्याजनोट- ऊपर बताई गई कीमतों में किसी तरह का कोई टैक्स एड नहीं है। इन कीमतों को गुड गुड रिटर्न्स से हासिल किया गया है। ये वेबसाइट रोजाना देश के प्रतिष्ठित ज्वैलर्स संपर्क कर नए रेट को अपडेट करती है।