Gold Price Update: अगर आप भी सोना, चांदी या फिर इसके गहने खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए जरूरी खबर है। इस कारोबारी हफ्ते के लगातार दूसरे दिन मंगलवार सोने और चांदी के दाम में बड़ी तेजी दर्ज की गई। इसके बाद सोना उछलकर एकबार फिर 57000 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 66000 रुपये प्रति किलो के पार पहुंच गया है। हालांकि अब भी सोना 1200 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 13800 रुपये प्रति किलो से भी ज्यादा सस्ती मिल रही है। आपको बता दें कि एमसीएक्स और अंतरराष्ट्रीय बाजार के सोना और चांदी के रेट बिना टैक्स के होते हैं, इसलिए देश के बाजारों के रेट से में अंतर दिखता है।
मंगलवार को सोना Gold Price Update) सोना 637 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से महंगा होकर 57605 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद हुआ। जबकि पिछले कारोबारी दिन सोमवार को सोना (Gold Price) 1299 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से मंहगा होकर 56968 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था।
वहीं मंगलवार सोने के साथ-साथ चांदी की कीमत में भी तेजी दर्ज की गई। मंगलवार को चांदी 2510 रुपये की गिरावट के साथ 66176 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई। जबकि सोमवार को चांदी 1875 रुपये की उछाल के साथ 66176 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी।
14 से 24 कैरेट सोना का ताजा भाव
इस तेजी के बाद 24 कैरेट वाला सोना 637 रुपया महंगा होकर 57605 रुपये, 23 कैरेट वाला सोना 634 रुपया महंगा होकर 57374 रुपये, 22 कैरेट वाला सोना 584 रुपया महंगा होकर 52766 रुपये, 18 कैरेट वाला सोना 478 रुपया महंगा होकर 43204 रुपये और 14 कैरेट वाला सोना 373 रुपया महंगा होकर 33699 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
ऑलटाइम हाई से सोना 1200 तो चांदी 13000 रुपये मिल रही है सस्ती
इस गिरावट के बाद सोना अपने ऑलटाइम हाई से 1277 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता बिक रहा है। आपको बता दें कि इससे पहले सोने ने 2 फरवरी 2022 में अपना ऑलटाइम हाई बनाया था। उस दिन सोना 58882 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर तक चला गया था। वहीं चांदी अभी भी अपने उच्चतम स्तर से करीब 13804 रुपये प्रति किलो की दर से सस्ता मिल रहा था। चांदी का अबतक का उच्चतम स्तर 79980 रुपये प्रति किलो है।