Gold Price Today, 24 January 2023: पिछले कई महीने से सोना के दाम रॉकेट की रफ्तार से भाग रहे हैं। आज एकबार फिर सोने के दाम अबतक के अपने हाई पर पहुंच गया है। इस महीने यानी नए साल में यह चौथा मौका है जब सोना ने अपने ही पुराने रिकॉर्ड को ध्वस्त कर नया ऑलटाइम हाई यानी महंगाई के अपने सबसे उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है। आज सोना 57362 रुपये प्रति 10 के स्तर पर पहुंच गया।
भारतीय सर्राफा बाजार में आज सोने में तेजी तो चांदी में नरमी देखी जा रही है। आज सोना 349 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से महंगा हुआ तो चांदी 365 रुपये प्रति किलो की दर से सस्ता हुई। इसके बाद आज भी सोना चढ़कर 57362 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गई। वहीं चांदी गिरकर 68006 रुपये प्रति किलो पर आ गई है। आपको बता दें कि पिछले कई महीनों से सोने और चांदी की कीमत में लगातार तेजी दर्ज की जा रही थी।
औरपढ़िए –सिलिंडर इस्तेमाल करने वालों के लिए बड़ी खबर, सीधे मोबाइल से कनेक्ट होगा आपका सिलिंडर
IBJA पर सोना और चांदी का हाल
इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोशिएशन (IBJA) की बेवसाइट के अनुसार आज (24 January) सोना (Gold Price Update) 349 रुपये प्रति दस ग्राम की दर से चढ़कर 57362 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर पर कारोबार कर रहा है। जबकि पिछले कारोबारी दिन सोमवार को सोना (Gold Price) 6 रुपये सस्ता होकर 57013 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था।
वहीं चांदी (Silver Price Update) आज 365 रुपये की गिरावट के साथ 68006 रुपये प्रति किलो के स्तर पर ट्रेड कर रही है। जबकि पिछले कारोबारी दिन सोमवार को चांदी 180 रुपये की गिरावट के साथ 68371 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद हुई थी।
MCX पर सोने-चांदी के रेट
इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोशिएशन (IBJA) की तरह कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर भी आज सोना और चांदी तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। एमसीएक्स पर सोना 275 रुपये की दर से चढ़कर होकर 57,090 रुपये के स्तर पर है तो चांदी 516 रुपये की उछाल के साथ 68,480 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रही है।
ऑलटाइम हाई से सोना 300 रुपये महंगा तो 11900 रुपये मिल रहा है सस्ता
फिलहाल सोना अपने ऑलटाइम हाई से करीब 312 रुपये प्रति 10 ग्राम रुपये महंगा बिक रहा है। सोने ने अपना ऑलटाइम हाई 20 जनवरी 2023 में बनाया था। उस वक्त सोना 57050 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर तक चला गया था। वहीं चांदी अपने उच्चतम स्तर से करीब 11974 रुपये प्रति किलो की दर से सस्ता मिल रहा था। चांदी का अबतक का उच्चतम स्तर 79980 रुपये प्रति किलो है।
औरपढ़िए – पेट्रोल-डीजल के नए दाम जारी, अपने शहर में जानें एक लीटर तेल के दाम
14 से 24 कैरेट Gold Price
इस तरह मंगलवार को 24 कैरेट सोना चढ़कर 57362 रुपये प्रति 10 ग्राम, 23 कैरेट वाला सोना 57132 रुपये प्रति 10 ग्राम, 22 कैरेट वाला सोना 52544 रुपये प्रति 10 ग्राम, 18 कैरेट वाला सोना 43022 रुपये प्रति 10 ग्राम और 14 कैरेट वाला सोना लगभग 33557 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर ट्रेड कर रहा है।
अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोने-चांदी के हाल
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना और चांदी तेजी के साथ कारोबार हो रहा है। अमेरिका में सोन 5.74 डॉलर की तेजी के साथ 1,937.21 डॉलर प्रति औंस के रेट पर ट्रेड हो रहा है। वहीं चांदी का कारोबार 0.18 डॉलर की तेजी के साथ 23.59 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर ट्रेड हो रहा है।