Gold Price Today: सोने और चांदी की कीमत में बड़ी उछाल, दिल्ली से इंदौर तक यहां पहुंचा रेट
Gold Price Today: सोने और चांदी के दाम में पिछले कई दिनों से जारी तेजी पर ब्रेक लगता नहीं दिख रहा है। इस कारोबारी हफ्ते के तीसरे दिन आज भारतीय शर्राफा बाजार में सोने और चांदी की कीमत में बड़ी तेजी देखी जा रही है। आज सोना 199 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से महंगा हुआ तो चांदी की कीमत में 522 रुपये प्रति किलो की उछाल देखी जा रही है। इस तेजी के बाद भी सोना 54700 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 69000 रुपये प्रति किलो के करीब बिकने लगी है।
गौरतलब है कि पिछले कुछ महीनों से सोने और चांदी (Gold Price Today) के दाम में लगातार तेजी देखी जा रही है। हालांकि बीच-बीच में इसकी कीमत में थोड़ी गिरावट भी आ जाती है, लेकिन कुल मिलाकर पीली धातु के दाम अपने चरम पर है और यह अपने सभी पुराने रिकॉर्ड को तोड़ने की ओर अग्रसर है। सोने और चांदी के लगातार बढ़ते दाम को लेकर ग्राहकों में इसकी खरीदारी को लेकर संशय है। लोगों को समझ में नहीं आ रहा है कि उनके लिए सोना और चांदी खरीदना कब फायदेमंद रहेगा। वहीं सर्राफा बाजार के जानकारों का कहना है कि अभी भी लोगों के पास सस्ते में सोना और चांदी खरीदने का बढ़ियां मौका है। क्योंकि आने वाले दिनों सोने के साथ-साथ चांदी की कीमत में और तेजी आएगी और दोनों नया रिकॉर्ड बना सकता है।
और पढ़िए - PM Kisan 13th Installment: 10 करोड़ से ज्यादा किसानों के लिए बड़ी खबर, इस दिन जारी होगी 13वीं किस्त
IBJA पर सोना और चांदी का हाल
इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोशिएशन (IBJA) की बेवसाइट के अनुसार इस कारोबारी हफ्ते के तीसरे दिन आज बुधवार (21 December) को सोना (Gold Price Update) 199 रुपये प्रति दस ग्राम की दर से महंगा होकर कर 54704 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर पर खुला। जबकि पिछले कारोबारी दिन मंगलवार को सोना (Gold Price) 257 रुपये महंगा होकर 54505 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था।
वहीं चांदी (Silver Price Update) 522 रुपये की तेजी के साथ 68471 रुपये प्रति किलो के स्तर पर खुली। जबकि पिछले कारोबारी दिन मंगलवार को चांदी 951 रुपये चढ़कर 66849 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद हुई थी।
और पढ़िए - Railway Train Night Rule: रात 10 बजे के बाद ट्रेन में आपके साथ ऐसा नहीं होगा, TTE समेत यात्रियों के लिए नया नियम जारी
MCX पर सोने-चांदी के रेट
इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोशिएशन (IBJA) की तरह मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर भी आज सोना और चांदी तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। एमसीएक्स पर आज सोना 90 रुपये की दर से महंगा होकर 54,988 रुपये के स्तर पर है। जबकि चांदी 208 रुपये की उछाल के साथ 69,850 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रही है।
ऑलटाइम हाई से सोना 1400 और चांदी 11000 रुपये मिल रहा है सस्ता
फिलहाल सोना (Gold Price Today) अपने ऑलटाइम हाई से करीब 1496 रुपये प्रति 10 ग्राम रुपये सस्ता बिक रहा है। सोने ने अपना ऑलटाइम हाई अगस्त 2020 में बनाया था। उस वक्त सोना 56,200 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर तक चला गया था। वहीं चांदी अपने उच्चतम स्तर से करीब 11509 रुपये प्रति किलो की दर से सस्ता मिल रहा था। चांदी का अबतक का उच्चतम स्तर 79980 रुपये प्रति किलो है। ऐसे में जो लोग सोना या फिर चांदी खरीदने का मन बना रहे हैं, उनके लिए खरीदारी का यह अच्छा मौका साबित हो सकता है।
यह भी पढ़ें- 7th Pay Commission: नए साल में केंद्रीय कर्मचारियों को मिलेगा ट्रिपल बोनांजा, जानें क्या-क्या मिलेगा ?
14 से 24 कैरेट Gold Price
इस तरह आज 24 कैरेट सोना का ताजा भाव 54704 रुपये प्रति 10 ग्राम, 23 कैरेट वाला सोना 54485 रुपये प्रति 10 ग्राम, 22 कैरेट वाला सोना 50109 रुपये प्रति 10 ग्राम, 18 कैरेट वाला सोना 41028 रुपये प्रति 10 ग्राम और 14 कैरेट वाला सोना लगभग 32002 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर ट्रेड कर रहा है।
अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोने-चांदी के हाल
भारतीय सर्राफा बाजार से उलट अंतर्राष्ट्रीय बाजार में आज सोना और चांदी गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। अमेरिका में सोने 2.48 डॉलर की गिरावट के साथ 1,814 डॉलर प्रति औंस और चांदी 0.12 डॉलर की गिरावट के साथ 24 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
देश के बड़े शहरों में Gold Price और Silver Price
दिल्ली (Delhi Gold Price)
22ct Gold : Rs. 50250, 24ct Gold : Rs. 54820, Silver Price : Rs. 70100
मुंबई (Mumbai Gold Price)
22ct Gold : Rs. 50100, 24ct Gold : Rs. 54650, Silver Price : Rs. 70100
कोलकाता (Kolkata Gold Price)
22ct Gold : Rs. 49600, 24ct Gold : Rs. 54110, Silver Price : Rs. 69300
चेन्नई (Chennai Gold Price)
22ct Gold : Rs. 51150, 24ct Gold : Rs. 55800, Silver Price : Rs. 74700
हैदराबाद (Hyderabad Gold Price)
22ct Gold : Rs. 50100, 24ct Gold : Rs. 54650, Silver Price : Rs. 74700
बंगलुरु (Bangalore Gold Price)
22ct Gold : Rs. 50150, 24ct Gold : Rs. 54700, Silver Price : Rs. 74700
मंगलुरु (Mangalore Gold Price)
22ct Gold : Rs. 50150, 24ct Gold : Rs. 54700, Silver Price : Rs. 74700
अहमदाबाद (Ahmedabad Gold Price)
22ct Gold : Rs. 50150, 24ct Gold : Rs. 54700, Silver Price : Rs. 70100
सूरत (Surat Gold Price)
22ct Gold : Rs. 50150, 24ct Gold : Rs. 54700, Silver Price : Rs. 70100
नागपुर (Nagpur Gold Price)
22ct Gold : Rs. 50100, 24ct Gold : Rs. 54650, Silver Price : Rs. 70100
पुणे (Pune Gold Price)
22ct Gold : Rs. 50100, 24ct Gold : Rs. 54650, Silver Price : Rs. 70100
भुवनेश्वर (Bhubaneswar Gold Price)
22ct Gold : Rs. 50100, 24ct Gold : Rs. 54650, Silver Price : Rs. 74700
चंडीगढ़ (Chandigarh Gold Price)
22ct Gold : Rs. 50250, 24ct Gold : Rs. 54820, Silver Price : Rs. 70100
भोपाल (Bhopal Gold Price)
22ct Gold : Rs. 51,030 24ct Gold : 53,580 Silver Price : Rs. 74,700
इंदौर (Indor Gold Price)
22ct Gold : Rs. 51,030 24ct Gold : 53,580 Silver Price : Rs. 74,700
जयपुर (Jaipur Gold Price)
22ct Gold : Rs. 50250, 24ct Gold : Rs. 54820, Silver Price : Rs. 70100
लखनऊ (Lucknow Gold Price)
22ct Gold : Rs. 50250, 24ct Gold : Rs. 54820, Silver Price : Rs. 70100
पटना (Patna Gold Price)
22ct Gold : Rs. 50150, 24ct Gold : Rs. 54700, Silver Price : Rs. 70100
नोएडा (Noida Gold Price)
22ct Gold : Rs. 50250, 24ct Gold : Rs. 54820, Silver Price : Rs. 70100
गाजियाबाद (Ghaziabad Gold Price)
22ct Gold : Rs. 50250, 24ct Gold : Rs. 54820, Silver Price : Rs. 70100
गुरुग्राम (Gurgram Gold Price)
22ct Gold : Rs. 50250, 24ct Gold : Rs. 54820, Silver Price : Rs. 70100
और पढ़िए – बिजनेस से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.