Gold Price Today: सोना या फिर चांदी के गहने खरीदने का प्लान कर रहे लोगों के लिए अच्छी खबर है। पिछले कई दिनों से सोने-चांदी की कीमत में जारी उतार-चढ़ाव के बीच इस कारोबारी हफ्ते के पहले दिन आज भारतीय सर्राफा बाजार में जहां सोना सस्ता हुआ है वहीं चांदी की कीमत में तेजी देखी जा रही है।
आज सोना 219 रुपये की दर से सस्ता हुआ है, जबकि चांदी की कीमत में 376 रुपये की तेजी देखी जा रही है। इसके बाद सोना फिलहाल 51000 रुपये और चांदी 55000 रुपये के करीब बिक रही है। इसके साथ ही ऑलटाइम हाई से सोना 5500 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी करीब 24900 रुपये प्रति किलो की दर से भी सस्ता मिल रही है।
अभीपढ़ें– पीएम किसान योजना के लाभार्थियों के खाते में इस दिन आएंगे 2000 रुपये, ऐसे देखें अपना स्टेटस
IBJA पर सोना और चांदी का हाल
- इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोशिएशन (IBJA) की बेवसाइट के अनुसार इस कारोबारी हफ्ते के पहले दिन सोमवार (12 September) को सोना (Gold Price Update) 219 रुपये प्रति दस ग्राम की दर से सस्ता होकर 50658 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर पर खुला। जबकि पिछले कारोबारी दिन शुक्रवार को सोना (Gold Price) 25 रुपये प्रति दस ग्राम की दर से सस्ता होकर 50877 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था।
- वहीं आज चांदी (Silver Price Update) 376 रुपये प्रति किलो की दर से महंगा होकर 55076 रुपये के स्तर पर खुली। जबकि पिछले कारोबारी दिन शुक्रवार को चांदी (Silver Price) 380 रुपये महंगा होकर 54700 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी।
MCX पर सोने-चांदी के रेट
इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोशिएशन (IBJA) की तरह मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर आज सोना गिरावट तो चांदी तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। एमसीएक्स पर आज सोना 77 रुपये की दर से सस्ता होकर 50,452 रुपये के स्तर पर है। जबकि चांदी 383 रुपये की तेजी के साथ 55,433 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रही है।
ऑलटाइम हाई से सोना 5500 और चांदी 24900 रुपये मिल रहा है सस्ता
इस गिरावट के बाद फिलहाल सोना अपने ऑलटाइम हाई से करीब 5542 रुपये प्रति 10 ग्राम रुपये सस्ता बिक रहा है। सोने ने अपना ऑलटाइम हाई अगस्त 2020 में बनाया था। उस वक्त सोना 56,200 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर तक चला गया था। वहीं चांदी अपने उच्चतम स्तर से करीब 24094 रुपये प्रति किलो की दर से सस्ता मिल रहा था। चांदी का अबतक का उच्चतम स्तर 79980 रुपये प्रति किलो है। ऐसे में जो लोग सोना या फिर चांदी खरीदने का मन बना रहे हैं, उनके लिए खरीदारी का यह अच्छा मौका साबित हो सकता है।
14 से 24 कैरेट Gold Price
इस तरह आज 24 कैरेट सोना का ताजा भाव 50658 रुपये प्रति 10 ग्राम, 23 कैरेट वाला सोना 50456 रुपये प्रति 10 ग्राम, 22 कैरेट वाला सोना 46402 रुपये प्रति 10 ग्राम, 18 कैरेट वाला सोना 37993 रुपये प्रति 10 ग्राम और 14 कैरेट वाला सोना लगभग 29635 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर ट्रेड कर रहा है।
अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोने-चांदी के हाल
भारतीय सर्राफा बाजार की तरह अंतर्राष्ट्रीय बाजार में भी आज सोना गिरावट और चांदी तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। अमेरिका में सोने का कारोबार 4.24 डॉलर की गिरावट के साथ 1,714.03 डॉलर प्रति औंस के रेट पर ट्रेड हो रहा है। वहीं चांदी का कारोबार 0.05 डॉलर की तेजी के साथ 18.98 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर ट्रेड हो रहा है।
अभीपढ़ें– धमाल मचा रहा है पोस्ट ऑफिस का यह स्कीम, यहां जानें डिटेल्स