Gold Price Update : त्योहारों से पहले सोने के दाम में गिरावट का दौर लगातार जारी है। लगातार आठवें कारोबारी दिन सोना लुढ़का है। दरअसल इन दिनों देश में पितृ पक्ष चल रहा है और मान्यता के मुताबिक इस दौरान लोग किसी बड़े चीज की खरीददारी से बचते हैं। सर्राफा बाजार पर भी इसका असर देखा जा रहा है।
पिछले 8 दिनों में सोना 3589 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 5971 रुपये प्रति किलो की दर से सस्ता हो चुका है। इसके बाद 24 कैरेट गोल्ड 56555 के प्रति 10 ग्राम तो चांदी 67204 रुपये प्रति किलो के रेट से बिक रही है।
[caption id="attachment_313198" align="alignnone" ] Gold Price Update[/caption]
पिछले 7 दिनों से यूं सस्ता रहा है सोना
5 October 2023 (गुरुवार) को लगातार आठवें दिन सोना सस्ता हुआ। सोना 98 रुपये प्रति 10 ग्राम से गिरकर 56555 रुपये के स्तर पर बंद हुई।
लगातार सातवें दिन 4 October 2023 (बुधवार) को गोल्ड 22 रुपये प्रति 10 ग्राम से गिरकर 56653 रुपये के रेट पर बंद हुआ था।
मंगलवार 3 October 2023 को सोना 1044 रुपये गिरकर 56675 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था।
वहीं पहले कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन शुक्रवार 29 September 2023 को सोना 279 रुपये के रेट से लुढ़कर 57719 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
गुरुवार 28 September 2023 को गोल्ड 456 रुपये नरमी के 57998 रुपये के स्तर पर था।
बुधवार 27 September 2023 को सोना 479 रुपये की दर से फिसलकर 58454 रुपये के स्तर पर था।
मंगलवार 26 September 2023 को सोना 196 रुपये गिरकर 58,933 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर था।
सोमवार 25 September को सोना 5 रुपये की सुस्ती के साथ 59129 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर बंद हुआ था।
इस गिरावट के बाद बुधवार को 24 Carat सोना 56555 रुपये, 23 Carat 56329 रुपये, 22 Carat 51804 रुपये, 18 Carat 42416 रुपये और 14 Carat 33085 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था। आपको बात दें कि MCX और इंटरनेशनल मार्केट में सोने और चांदी के दाम बिना टैक्स के होते हैं, इसलिए देश के बाजारों में सोने के रेट में थोड़ा अंतर दिखता है।