वहीं सोमवार को भी सोने के उलट चांदी की कीमत में तेजी देखी गई। सोमवार को चांदी 388 रुपये महंगी होकर 70835 रुपये प्रति किलो के स्तर पर ही बंद हुई। इससे पहले शुक्रवार को भी चांदी 184 रुपये प्रति किलो की तेजी के साथ 70447 रुपये के स्तर पर बंद हुई थी।
यह भी पढ़ें- क्या है कैरेट, जिसका बढ़ना खरे सोने का संकेत? 14 कैरेट, 20 कैरेट, 22 कैरेट या 24 कैरेट के सोने में क्या बदलाव?
[caption id="attachment_313198" align="aligncenter" ] Gold Price Update[/caption]
देश में 14 से 24 कैरेट सोना का ताजा रेट
- सोमवार को 24 कैरेट वाला सोना सस्ता होकर 58396 रुपये, 23 कैरेट 58163 रुपये, 22 कैरेट वाला 53490 रुपये, 18 कैरेट वाला 43797 रुपये और 14 कैरेट वाला गोल्ड 34161 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर ट्रेड कर रहा था।
- गौरतलब है कि MCX और अंतरराष्ट्रीय बाजार के सोने-चांदी के रेट बिना टैक्स के होते हैं, इसलिए देश भर के बाजारों में इसके रेट में अंतर दिखता है।
ऑलटाइम हाई से सोना 3200 तो चांदी 5600 रुपये से भी ज्यादा सस्ती
- इसके बाद सोना चांदी अपने ऑल टाइम हाई रेट से और भी सस्ता हो गया है। फिलहाल सोना अपने उच्चतम भाव 3250 रु. प्रति 10 ग्राम और चांदी 5629रु. प्रति किलो की दर से सस्ती मिल रही है।
- आपको बता दें कि 4 मई 2023 को सोने और चांदी ने अपनी महंगाई की सबसे ऊंचे रेट का रिकॉर्ड बनाया। उस दिन, सोना प्रति 10 ग्राम 61646 रुपये के स्तर पर पहुंच गया था, जबकि चांदी 76464 रुपये प्रति किलो के स्तर पर ट्रेड कर रही थी।