TrendingVenezuelaTrumpSupreme Court

---विज्ञापन---

Gold Price Update : सर्राफा बाजार में नरमी, 58000 के नीचे पहुंचा सोना

Gold Price Update : इन दिनों पितृ पक्ष चल रहा है। मान्यता के मुताबिक पितृ पक्ष के दौरान दैनिक दिनचर्या के अलावे लोग किसी बड़ी चीज की खरीददारी नहीं करते हैं। इसका असर सर्राफा बाजार पर भी देखने को मिल रहा है। पिछले कारोबारी हफ्ते में सोना लगातार लुढ़का है। वहीं पांच कारोबारी दिनों में […]

Gold Price Update : इन दिनों पितृ पक्ष चल रहा है। मान्यता के मुताबिक पितृ पक्ष के दौरान दैनिक दिनचर्या के अलावे लोग किसी बड़ी चीज की खरीददारी नहीं करते हैं। इसका असर सर्राफा बाजार पर भी देखने को मिल रहा है। पिछले कारोबारी हफ्ते में सोना लगातार लुढ़का है। वहीं पांच कारोबारी दिनों में से चार दिन चांदी की कीमत में गिरावट दर्ज की गई है। इस गिरावट के बाद एक बार फिर 24 कैरेट वाला सोना गिरकर 58000 रुपये प्रति 10 ग्राम तो चांदी 72000 रुपये प्रति किलो के रेट के नीचे पहुंच गया।

लगातार लुढ़कता जा रहा है सोना

इस तरह पिछले कारोबारी हफ्ते में सोना 1415 रुपये प्रति 10 ग्राम तो चांदी 1572 रुपये प्रति किलो की दर से सस्ती हुई। 14 अक्टूबर तक पितृ पक्ष है और 15 अक्टूबर से नवरात्रि की शुरुआत हो रही है। इसके बाद दुर्गा पूजा, धनतेरस और दिवाली जैसे बड़े त्योहार आने वाले हैं। ऐसे में उम्मीद की जा रही  है कि 14 अक्टूबर के आसपास या फिर उसके बाद सोने और चांदी की मांग में तेजी आएगी और इसके दाम भी बढ़ेंगे।

तीन दिन बाद मंगलवार को जारी होगा नया रेट

फिलहाल शनिवार और रविवार की सप्ताहिक और सोमवार को गांधी जयंती की छुट्टी के बाद मंगलवार को सर्राफा बाजार में सोने और चांदी का नया रेट जारी होगा। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि मंगलवार को भी बाजार में सोने-चांदी की चाल धीमी रह सकती है।

पिछले कारोबारी हफ्ते में सोने की चाल

  • शुक्रवार को सोना लगातार पांचवें दिन सस्ता हुआ। शुक्रवार को गोल्ड 279 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से सस्ता होकर 57719 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।
  • गुरुवार को गोल्ड 456 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से लुढ़कर 57998 प्रति 10 ग्राम के दर पर बंद हुआ।
  • बुधवार को सोना 479 रुपये गिरकर 58454 प्रति 10 ग्राम के लेवल पर रहा।
  • मंगलवार को गोल्ड 196 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट के साथ 58933 पर बंद हुआ।
  • इस कारोबारी हफ्ते के पहले दिन सोमवार को सोना 5 रुपये की नरमी के बाद 59129 प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ।

पिछले कारोबारी हफ्ते में चांदी की चाल

  • लगातार चार दिनों की गिरावट के बाद शुक्रवार को सिल्वर 1171 रुपये प्रति किलो की तेजी के साथ 71603 रुपये पर बंद हुई।
  • गुरुवार को चांदी 439 रुपये प्रति किलो की दर से सस्ता होकर 70432 रुपये स्तर पर बंद हुई।
  • बुधवार को सिल्वर 627 रुपये लुढ़कर 70930 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद हुई थी।
  • मंगलवार को चांदी 1458 गिरावट के साथ 71557 रुपये प्रति किलो की दर पर बंद हुई थी।
  • सोमवार सिल्वर 160 रुपये की नरमी के साथ 73015 रुपये प्रति किलो के स्तर बंद हुई।
मिस कॉल देकर जानें अपने शहर गोल्ड का रेट
अगर आप सोना खरीदने का प्लान कर रहे हैं या फिर अपने शहर में सोने का लेटेस्ट रेट्स जानना चाहते हैं तो आप अपने मोबाइल से इस 8955664433 नंबर पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं। मिस्ड कॉल देते ही आपके मोबाइल पर आपके शहर में 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड का रेट एसएमएस (SMS) के जरिए आ जाएगा। इसके साथ ही आप सोने और चांदी का लेटेस्ट रेट्स वेबसाइट www.ibja.co या ibjarates.com पर भी देख सकते हैं।
और पढ़िएबिजनेस से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें


Topics:

---विज्ञापन---