TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

Gold Price Today: सोने की कीमत पर आ गया अपडेट, फटाफट चेक करें, सस्ता हुआ या महंगा

Gold, Silver Price Today: सोने और चांदी की कीमतों में आज के शुरुआती कारोबार में बदलाव देखने को मिला है। एक्सपर्ट्स का मानना है कि इस साल भी सोने पर अच्छा रिटर्न मिलेगा।

Gold
Gold Price Update: सोना यानी गोल्ड खरीदने के लिए आपको जेब कुछ ज्यादा ढीली करनी होगी, क्योंकि इसके दाम में इजाफा हो गया है। गुरुवार को शुरुआती कारोबार में सोना कुछ मजबूत हुआ है। मुंबई में 24 कैरेट वाले 10 ग्राम सोने की कीमत 78,830 रुपये पहुंच गई है। जबकि चांदी में आज कुछ नरमी देखने को मिल रही है। इसका भाव घटकर 92,400 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया है।

कहां, कितने हैं दाम?

देश के अलग-अलग शहरों में सोने के भाव की बात करें, तो राजधानी दिल्ली में 24 कैरेट वाले 10 ग्राम सोने की कीमत 78,980 रुपये चल रही है। लखनऊ में 78,980, बेंगलुरु में 78,830, चेन्नई में 78,830, कोलकाता में 78,830, हैदराबाद में 78,830 और अहमदाबाद में यह 78,880 रुपये के भाव पर मिल रहा है। यह भी पढ़ें – Varun Dhawan: 87 करोड़ की प्रॉपर्टी खरीदने वाले ‘Baby John’ ने और कहां लगाया है पैसा?

अलग-अलग कीमत क्यों?

सोने की कीमतें हर शहर में अलग क्यों होती हैं, सभी शहरों में दाम एक जैसा क्यों नहीं होता है? दरअसल, सोने की कीमत कई बातों पर निर्भर करती है और इसमें टैक्स सबसे प्रमुख है। राज्य सरकारों की ओर से सोने पर स्थानीय टैक्स लगाया जाता है, जो हर राज्य और शहर में अलग होता है, जिससे इसकी कीमतों में अंतर आ जाता है। यह भी पढ़ें – बिजनेस की पिच पर भी बड़े शॉट लगा रहे Dhoni, इस कंपनी में बढ़ाया निवेश

कैसे प्रभावित होती हैं कीमतें?

देश में सोने की कीमतें केवल मांग और आपूर्ति से ही प्रभावित नहीं होतीं, बल्कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली गतिविधियों का भी इन पर असर पड़ता है। लंदन ओटीसी स्पॉट मार्केट और कॉमेक्स गोल्ड फ्यूचर्स मार्केट सहित प्रमुख वैश्विक बाजारों में होने वाली व्यापारिक गतिविधियों से भी सोने की कीमतें काफी हद तक प्रभावित होती हैं। यह भी पढ़ें – टैक्स-छूट और बेहतर रिटर्न की है चाहत? ELSS बन सकता है बेस्ट इन्वेस्टमेंट ऑप्शन

कौन तय करता है कीमत?

दुनियाभर में लंदन बुलियन मार्केट एसोसिएशन (LBMA) द्वारा Gold की कीमत तय की जाती है। वो US डॉलर में सोने की कीमत प्रकाशित करता है, जो बैंकरों और बुलियन व्यापारियों के लिए वैश्विक बेंचमार्क के रूप में कार्य करती है। वहीं, अपने देश में, इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) सोने की अंतरराष्ट्रीय कीमतों में आयात शुल्क और अन्य टैक्स को जोड़कर यह निर्धारित करता है कि रिटेल विक्रेताओं को सोना किस दर पर दिया जाएगा।


Topics:

---विज्ञापन---