Gold Silver Price : सोने और चांदी के दाम में भयंकर तेजी देखी जा रही है. ऐसा लग रहा है कि सोने और चांदी के दाम में रिकॉर्ड बनाने की रेस लगी हुई है. MCX पर फरवरी वायदा वाले सोने की कीमत में 3702 रुपये यानी 2.54% का इजाफा देखा गया. इसके बाद 24 कैरट सोने का भाव 149341 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गया है. वहीं मार्च कॉन्ट्रैक्ट वाली चांदी के दाम में भी जोरदार इजाफा देखा गया है. चांदी की कीमत में 3.82% यानी 11,843 रुपये की जबरदस्त बढत देखी जा रही है. इसके बाद चांदी की कीमत 322118 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गई है.
प्रमुख शहरों में आज सोने चांदी का भाव
आज मंगलवार 20 जनवरी 2026 को सर्राफा बाजार में मची हलचल के बीच मुंबई में सोने और चांदी की कीमतों ने नए रिकॉर्ड स्थापित किए हैं. अंतरराष्ट्रीय तनाव और डॉलर की अस्थिरता के कारण भाव अब 1.50 लाख रुपये के बेहद करीब पहुंच गए हैं.
---विज्ञापन---
मुंबई में आज का भाव
मुंबई में सोने की कीमतों में कल के मुकाबले लगभग 2100 से 2500 प्रति 10 ग्राम का उछाल देखा गया है.
---विज्ञापन---
- 24 कैरेट: 148820
- 22 कैरेट: 136418
- 18 कैरेट सोना: 111615
चांदी का भाव: मुंबई में चांदी आज 315500 से 322000 प्रति किलो के बीच ट्रेड कर रही है, जो अब तक का सबसे उच्चतम स्तर है.
अन्य जगहों पर सोने का भाव
- दिल्ली: 148500
- चेन्नई: 148520
- बेंगलुरु: 148200
- कोलकाता: 147280
कीमतों में इस तूफानी तेजी की वजह
अमेरिकी टैरिफ की धमकी:
राष्ट्रपति ट्रंप द्वारा यूरोपीय सहयोगियों पर 10% से 25% टैरिफ लगाने की चेतावनी ने सुरक्षित निवेश (Safe Haven) के रूप में सोने की मांग बढ़ा दी है.
ग्रीनलैंड विवाद:
ग्रीनलैंड को लेकर बढ़ते कूटनीतिक तनाव ने वैश्विक अनिश्चितता पैदा की है.
औद्योगिक मांग:
एआई (AI) डेटा सेंटर्स और सोलर एनर्जी सेक्टर में चांदी की भारी खपत ने कीमतों को 'रॉकेट' बना दिया है.