Gold Price Today, 27 April 2023: अगर आप भी सोना, चांदी या फिर इसके गहने खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छी जरूरी खबर है। एक दिन की तेजी के बाद आज एकबार फिर सोने और चांदी की कीमत में गिरावट देखी जा रही है। एकबार फिर पीली धातू की कीमत में नरमी दिख रही है। आज सोना 49 रुपये प्रति 10 ग्राम तो चांदी 21 रुपये प्रति किलो की दर से सस्ती हुई है।
IBJA पर सोना और चांदी का हाल
इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोशिएशन (IBJA) की बेवसाइट के अनुसार आज (27 April 2023) गुरुवार को सोना (Gold Price Today) 49 रुपये प्रति दस ग्राम की दर से सस्ता होकर 60382 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर पर कारोबार कर रहा है। जबकि पिछले कारोबारी दिन बुधवार को सोना 353 रुपये महंगा होकर 60431 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था।
गुरुवार को सोने के साथ-साथ चांदी की कीमत में भी गिरावट देखी जा रही है। आज चांदी 21 रुपये की गिरावट के साथ 74179 रुपये प्रति किलो के स्तर पर कारोबार कर रही है। जबकि पिछले कारोबारी दिन बुधवार को चांदी 125 रुपये की तेजी के साथ 74200 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी।
और पढ़िए –Income Tax Deadline: मई में इनकम टैक्स भरने की हैं 4 डेडलाइन, एक भी चूके तो पड़ेगा भारी, देना होगा ज्यादा जुर्माना
ऑलटाइम हाई से सोना 500 रुपये तो चांदी 5800 रुपये सस्ती
इस तेजी के सोना अपने ऑलटाइम हाई से करीब 498 रुपये प्रति 10 ग्राम रुपये सस्ता बिक रहा है। गौरतलब है कि सोने ने अपना ऑलटाइम हाई 13 अप्रैल 2023 को बनाया था। उस वक्त सोना 60880 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर तक चला गया था। वहीं चांदी अपने उच्चतम स्तर से करीब 5801 रुपये प्रति किलो की दर से सस्ता मिल रहा है। चांदी का अबतक का उच्चतम स्तर 79980 रुपये प्रति किलो है।
14 से 24 कैरेट Gold Price
इस तरह गुरुवार आज 24 कैरेट सोना सस्ता होकर 60382 रुपये प्रति 10 ग्राम, 23 कैरेट वाला सोना 60140 रुपये प्रति 10 ग्राम, 22 कैरेट वाला सोना 55310 रुपये प्रति 10 ग्राम, 18 कैरेट वाला सोना 45287 रुपये प्रति 10 ग्राम और 14 कैरेट वाला सोना लगभग 35324 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर ट्रेड कर रहा है।
और पढ़िए – Mahila Samman Savings Certificate: इस स्कीम में है जबरदस्त मुनाफा, आज ही करें निवेश और उठाएं लाभ