Gold Price Today, 26 April 2023: अगर आप भी सोना, चांदी या फिर इसके गहने खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए जरूरी खबर है। पिछले तीन दिनों से सोने और चांदी की कीमत में जारी गिरावट के बाद आज एकबार फिर पीली धातू की कीमत में तेजी दिख रही है। आज सोना 356 रुपये प्रति 10 ग्राम तो चांदी 240 रुपये प्रति किलो की दर से महंगी हुई है।
IBJA पर सोना और चांदी का हाल
इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोशिएशन (IBJA) की बेवसाइट के अनुसार आज (26 April 2023) बुधवार को सोना (Gold Price Today) 356 रुपये प्रति दस ग्राम की दर से महंगा होकर 60434 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर पर कारोबार कर रहा है। जबकि पिछले कारोबारी दिन मंगलवार को सोना 3 रुपये सस्ता होकर 60078 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था।
बुधवार को सोने के साथ-साथ चांदी की कीमत में भी तेजी देखी जा रही है। आज चांदी 240 रुपये की उछाल के साथ 74315 रुपये प्रति किलो के स्तर पर कारोबार कर रही है। जबकि पिछले कारोबारी दिन मंगलवार को चांदी 315 रुपये की गिरावट के साथ 74075 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी।
और पढ़िए – FD Scheme: SBI की 400 दिनों वाली फिक्स्ड डिपॉजिट पर मिल रही बंपर ब्याज, मासिक आय का भी उठा सकेंगे फायदा
MCX पर सोने-चांदी के रेट
इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोशिएशन (IBJA) से उलट मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर आज सोना गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। एमसीएक्स पर सोना 100 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से सस्ता 60,161 रुपये के स्तर पर है जबकि चांदी 178 रुपये की तेजी के साथ 74,441 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रही है।
ऑलटाइम हाई से सोना 400 रुपये तो चांदी 56200 रुपये सस्ती
इस तेजी के सोना अपने ऑलटाइम हाई से करीब 446 रुपये प्रति 10 ग्राम रुपये सस्ता बिक रहा है। गौरतलब है कि सोने ने अपना ऑलटाइम हाई 13 अप्रैल 2023 को बनाया था। उस वक्त सोना 60880 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर तक चला गया था। वहीं चांदी अपने उच्चतम स्तर से करीब 5665 रुपये प्रति किलो की दर से सस्ता मिल रहा है। चांदी का अबतक का उच्चतम स्तर 79980 रुपये प्रति किलो है।
14 से 24 कैरेट Gold Price
इस तरह बुधवार आज 24 कैरेट सोना महंगा होकर 60434 रुपये प्रति 10 ग्राम, 23 कैरेट वाला सोना 60192 रुपये प्रति 10 ग्राम, 22 कैरेट वाला सोना 55358 रुपये प्रति 10 ग्राम, 18 कैरेट वाला सोना 45326 रुपये प्रति 10 ग्राम और 14 कैरेट वाला सोना लगभग 35354 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर ट्रेड कर रहा है।