Gold Price Today 11 May 2023 : अगर आप भी सोना, चांदी या फिर इसके गहने खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए जरूरी और खबर है। सोने और चांदी के दाम लगातार हिचकोले खा रहे हैं। इस कारोबारी हफ्ते के चौथे दिन जहां सोना महंगा हुआ है वहीं चांदी की कीमत में आज भी गिरावट दर्ज की गई है। इससे खरीददार पशोपेश में हैं। उन्हें समझ नहीं आ रहा है कि कब वो पीली धातु की खरीददारी करें। फिलहाल सोना करीब 61500 रुपये प्रति 10 ग्राम के ऊपर और चांदी 77000 रुपये प्रति किलो के नीचे बिक रही है।
IBJA पर सोना और चांदी का हाल
इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोशिएशन (IBJA) की बेवसाइट के अनुसार आज (11 May 2023) गुरुवार को सोना (Gold Price Today) 44 रुपये प्रति दस ग्राम की दर से महंगा होकर 61539 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर पर कारोबार कर रहा है। जबकि पिछले कारोबारी दिन बुधवार को सोना 38 रुपये सस्ता होकर 61495 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था।
गुरुवार को सोने के उलट चांदी की कीमत में गिरावट दर्ज की गई। आज चांदी 573 रुपये की गिरावट के साथ 75688 रुपये प्रति किलो के स्तर पर कारोबार कर रही है। जबकि पिछले कारोबारी दिन बुधवार को चांदी 138 रुपये सस्ता होकर 76261 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी।
MCX पर सोने-चांदी के रेट
इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोशिएशन (IBJA) से तरह मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर आज भी सोना और चांदी गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। एमसीएक्स पर सोना 60 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से सस्ता होकर 61,210 रुपये के स्तर पर है जबकि चांदी 365 रुपये सस्ता होकर 76,323 रुपये प्रति किलो के स्तर पर कारोबार कर रही है।
ऑलटाइम हाई से सोना 100 रुपये तो चांदी 4200 रुपये सस्ती
इस तेजी के सोना अपने ऑलटाइम हाई से करीब 107 रुपये प्रति 10 ग्राम रुपये सस्ता बिक रहा है। गौरतलब है कि सोने ने अपना ऑलटाइम हाई 61646 रुपये प्रति दस ग्राम 4 मई 2023 को बनाया था। वहीं चांदी 4292 रुपये प्रति किलो की दर से सस्ता मिल रहा है। चांदी का अबतक का उच्चतम स्तर 79980 रुपये प्रति किलो है।
14 से 24 कैरेट Gold Price
इस तरह गुरुवार आज 24 कैरेट सोना महंगा होकर 61539 रुपये प्रति 10 ग्राम, 23 कैरेट वाला सोना 61293 रुपये प्रति 10 ग्राम, 22 कैरेट वाला सोना 56369 रुपये प्रति 10 ग्राम, 18 कैरेट वाला सोना 46154 रुपये प्रति 10 ग्राम और 14 कैरेट वाला सोना लगभग 36000 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर ट्रेड कर रहा है।
अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोने-चांदी के हाल
भारतीय सर्राफा बाजार से उलट अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज भी सोना और चांदी गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। अमेरिकी बाजार में सोना 2.17 डॉलर की गिरावट के साथ 2,029.40 डॉलर प्रति औंस तो चांदी 0.17 डॉलर की गिरावट के साथ 25.22 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर कारोबार कर रहा है।